scriptBig news: एक साल बाद भी शहीद प्रधान आरक्षक के हत्यारे को खोज नहीं पाई पुलिस | Even after one year, the police could not find the killer of the martyred head constable | Patrika News
सिवनी

Big news: एक साल बाद भी शहीद प्रधान आरक्षक के हत्यारे को खोज नहीं पाई पुलिस

मुख्यमंत्री वादा किया था कि जल्द ही हत्यारा सलाखों के पीछे होगा

सिवनीJan 23, 2025 / 01:20 pm

ashish mishra

सिवनी. शहीद प्रधान आरक्षक राजेश ठाकुर को अब तक न्याय नहीं मिल पाया है। जबकि घटना को एक साल हो गए हैं। उनका ही विभाग उन्हें न्याय दिलाने में अब तक असफल रहा है। बड़ी बात यह है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शहीद पुलिसकर्मी के परिजन से यह वादा किया था कि जल्द ही हत्यारा सलाखों के पीछे होगा। ऐसे में उनका वादा अब तक अधूरा है। पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। उल्लेखनीय है कि 18 जनवरी 2024 की रात डूंडासिवनी पुलिस कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत छिंदवाड़ा बाइपास में अलग-अलग मामलों में संलिप्त आरोपियों को पकडऩे गई थी। पुलिस टीम को तीन आरोपियों को पकडऩे में सफलता मिली थी। चौथे आरोपी को पकडऩे का पुलिस प्रयास कर रही थी कि इसी दौरान उसने पुलिसकर्मियों पर फायर कर दिया। गोली प्रधान आरक्षक राकेश ठाकुर को लगी, जिन्हें गंभीर हालत में नागपुर रेफर किया गया था। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पुलिसकर्मी को शहीद का दर्जा और राज्य सरकार द्वारा उनके परिवार को श्रद्धा निधि के 1 करोड़ रुपये की राशि प्रदान करने की घोषणा की। साथ ही एक्स पर लिखा कि घटना के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक अन्य आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा। मध्यप्रदेश की जमीन पर अपराध और अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। हालांकि अब तक आरोपी सलाखों के पीछे नहीं पहुंचा है।
साथियों को छुड़ाने की थी फायरिंग
पुलिस टीम ने तीन आरोपियों जनक सिंह, प्रवीण वैष्णव, गुलशन को पकड़ लिया था। चौथे आरोपी सद्दाम ने साथियों को बचाने के लिए गोली चला दी। गोली प्रधान आरक्षक राजेश के हार्ट की तरफ कमर के ऊपर लगी थी। जिससे वह बच नहीं पाए और जिंदगी और मौत से जूझते हुए शहीद हो गए। गोली चलाने वाला आरोपी मौके से फरार हो गया था, जिसे अब तक पुलिस ने नहीं पकड़ा है।
इनका कहना है…
पुलिस टीम लगातार जगह-जगह आरोपी को पकडऩे के लिए छापेमारी कर रही है। उम्मीद है कि जल्द ही सफलता मिलेगी।
सुनील मेहता, एसपी, सिवनी

Hindi News / Seoni / Big news: एक साल बाद भी शहीद प्रधान आरक्षक के हत्यारे को खोज नहीं पाई पुलिस

ट्रेंडिंग वीडियो