कुरई पुलिस ने ग्राम बावली टोला सहित आसपस के गांव के निवासी आरोपी संतोष बरकड़े, लोचन दहाड़े, कैलाश भलावी, विकास भलावी, मिथुन भलावी, रंजीत भलावी, अशोक बरकड़े, निखिल भलावी, रामदास, दिनेश बरकड़े, भावुलाल भलावी पर शासकीय कार्य में व्यवधान पैदा करना, मारपीट करना, जान से मारने की धमकी देना, शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी 60 से 70 लोगों पर मामला दर्ज किया जाएगा। इनकी जल्द गिरफ्तारी होगी।