scriptPench Tiger Reserve: खूंखार हो रहे बाघ, बढ़ती मौत से टूट रहा ग्रामीणों का सब्र, 11 पर मामला दर्ज | Tigers are becoming dangerous, villagers are losing patience due to increasing deaths, case registered against 11 | Patrika News
सिवनी

Pench Tiger Reserve: खूंखार हो रहे बाघ, बढ़ती मौत से टूट रहा ग्रामीणों का सब्र, 11 पर मामला दर्ज

एक और किसान जान जाने से आक्रोशित हुए थे ग्रामीण

सिवनीJan 23, 2025 / 01:25 pm

ashish mishra

सिवनी. खवासा वन परिक्षेत्र की पिंडरई बीट में बाघ के हमले में हुई किसान की मौत के मामले में ग्रामीणों द्वारा रेंजर से मारपीट करने, डॉयल 100 एवं तहसीलदार के वाहन में तोडफ़ोड़ करने पर 11 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। कुरई पुलिस ने आरोपियों पर शासकीय कार्य में व्यवधान पैदा करना, मारपीट करना, जान से मारने की धमकी देना, शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया है। हालांकि पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी कई लोगों पर मामला दर्ज किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि गुरुवार शाम को ग्राम बावली टोला निवासी किसान तुलसीराम पिता पुशु भलावी(70) मवेशी चराने गए थे। इसी दौरान बाघ ने हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। इस बात की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को लगी, वे आक्रोशित हो गए। हाथ में लाठी डंडा लेकर घटनास्थल पर पहुंचे। हालांकि तब तक बाघ जंगल में घुस गया था। वहीं घटना की सूचना पर पहुंचे वन विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। आरोप है कि ग्रामीणों ने रेंजर घनश्याम दास चतुर्वेदी से मारपीट की। वहीं पुलिस की डॉयल 100 एवं तहसीलदार के गाड़ी में तोडफ़ोड़ की। किसी तरह से वन अमला जान बचाकर भागा। गनीमत रही कि हमले में किसी की जान नहीं गई। पुलिस ने एक दर्जन ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शुक्रवार को वन विभाग ने मृत किसान के परिजनों को 25 लाख की सहायतार्थ राशि प्रदान की।
इन लोगों पर मामला दर्ज
कुरई पुलिस ने ग्राम बावली टोला सहित आसपस के गांव के निवासी आरोपी संतोष बरकड़े, लोचन दहाड़े, कैलाश भलावी, विकास भलावी, मिथुन भलावी, रंजीत भलावी, अशोक बरकड़े, निखिल भलावी, रामदास, दिनेश बरकड़े, भावुलाल भलावी पर शासकीय कार्य में व्यवधान पैदा करना, मारपीट करना, जान से मारने की धमकी देना, शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी 60 से 70 लोगों पर मामला दर्ज किया जाएगा। इनकी जल्द गिरफ्तारी होगी।
दो माह में आधा दर्जन घटना

जिले में बाघ के हमले में मौत की घटना आए दिन सामने आ रही है। विगत दो माह में आधा दर्जन घटना हो चुकी है। हालांकि एक के बाद एक मौत से अब ग्रामीणों का भी सब्र टूट रहा है।

Hindi News / Seoni / Pench Tiger Reserve: खूंखार हो रहे बाघ, बढ़ती मौत से टूट रहा ग्रामीणों का सब्र, 11 पर मामला दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो