यह कार्यक्रम लखनादौन वन परिक्षेत्र के बखसी गांव में “अनुभूति” अभियान के तहत आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचीं कलेक्टर संस्कृति जैन ने अपने सहज और प्रेरणादायक अंदाज से बच्चों को प्रोत्साहित किया। इस मौके पर उन्होंने पर्यावरण संरक्षण और जंगलों के महत्व को लेकर बच्चों के बीच संदेश दिया और उनके साथ कदम मिलाकर डांस किया।
कार्यक्रम की मास्टर ट्रेनर अनुराधा ठाकुर ने बताया कि इस तरह के आयोजन का मकसद स्कूली बच्चों में पर्यावरण, जंगल और वन्य प्राणियों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बच्चों ने भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। यह पहल बच्चों को न केवल प्रकृति से जोड़ रही है बल्कि उनमें पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की भावना भी जगा रही है। कलेक्टर संस्कृति जैन का यह प्रयास लोगों के बीच सराहना का विषय बना हुआ है।