खुशी के पिता आशिक सिंह सेंगर बस चालक हैं। उनकी मां आरती सेंगर गृहिणी है। दो बहन के एक भाई में खुशी सबसे बड़ी हैं। वह जब से दिल्ली गई है। प्रतिदिन परिवार के लोग देर शाम को कॉल कर उनका कुशलक्षेम पूछते हैं। वे सभी खुशी को दिल्ली में परेड (lal kila parade) करते हुए देखने के लिए बेताब हैं। खुशी पीजी कॉलेज में बीएससी (बायो) की तृतीय वर्ष की छात्रा हैं। वह पूर्व में स्कूल में भी एनसीसी कैडेट्स रही है। वह अभी सी-सार्टिफिकेट की कैडेट हैं। खुशी हैंडबॉल की राष्ट्रीय खिलाड़ी है। वह महाविद्यालय की सभी गतिविधियों में हिस्सा लेती हैं। हमेशा कुछ नया करने की सोच रखती है। रंगोली, डांस में भी खुशी की विशेष रुचि है।
खुशी ने ‘पत्रिका’ को बताया कि मैंने एनसीसी (ncc) के माध्यम से मिलने वाले एक्सपोजर के बारे में सुना था पर आज महसूस कर रही हूं। दिल्ली में लगातार प्रेक्टिस कर रही हूं। हमें यहां बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर राज्य के कुछ कैडेट से उनके जिले के कल्चर के बारे में बात करेंगे। हम सब यहां बहुत उत्साहित हैं।
पहली बार हुआ सिवनी की कैडेट्स का चयन
गौरतलब है कि एनसीसी कैडेट्स (ncc cadet) आरडीसी परेड (rdc parede) के माध्यम से 26 जनवरी परेड का हिस्सा बनते हैं, जिसके लिए विभिन्न चरणों से होकर गुजरना व सफल होना पड़ता है। पहली बार सिवनी की कैडेट स्वतंत्रता दिवस परेड में जिले का प्रतिनिधित्व करेगी। खुशी सेंगर को महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. संध्या श्रीवास्तव व समस्त स्टॉफ ने अपनी शुभकामनाएं व आशीर्वाद प्रदान किया है। साथ ही एनसीसी अधिकारी डॉ. पवन वासनिक के कुशल नेतृत्व की सराहना की है। मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ से 93 कडेट्स चयनित हुए हैं। बटालियन स्थित आठ कॉलेज के कैडेट्स में से खुशी सहित दो का चयन हुआ है।
महाविद्यालय व एनसीसी इकाई के लिए यह बड़ी उपलब्धि है।। खुशी सेंगर से प्रेरणा लेकर आगे भी कैडेट्स महाविद्यालय को गौरवान्वित करेंगे।
-डॉ. पवन वासनिक, एनसीसी अधिकारी पीजी कॉलेज सिवनी
यह भी पढ़ेंः मोबाइल हैक कर परिवारजनों को भेज दिए अश्लील मैसेज, आप भी रहें अलर्टKaram river Dam: सीएम शिवराज बोले- यह परीक्षा की घड़ी, पीएम मोदी ने भी दो बार ली जानकारी
गोद में बच्चे, हाथ में सामान, रक्षाबंधन के दिन रोते हुए घर से निकली महिलाएं