14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

15 साल की लड़की ने की आत्महत्या, केजरीवाल ने BJP को ठहराया जिम्मेदार

Gujarat News: आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सूरत की 8वीं कक्षा की छात्रा की मौत के लिए गुजरात की भारतीय जनता पार्टी सरकार को जिम्मेदार ठहराया और कहा, "लड़की की हत्या भाजपा द्वारा पोषित शिक्षा माफिया" के लालच के कारण हुई।"

2 min read
Google source verification

सूरत

image

Devika Chatraj

Jan 24, 2025

Girl Suicide in Gujara: गुजरात में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई थी। सूरत के गोडादरा में बीते सोमवार शाम को 15 वर्षीय एक लड़की ने कथित तौर पर अपने घर में आत्महत्या कर ली। लड़की के पिता का आरोप है कि बकाया स्कूल फीस को लेकर उसे स्कूल में घंटों क्लास के बाहर खड़ा करके दंडित किया था, इससे आहत होकर उसने जान दे दी। हालांकि स्कूल प्रबंधन ने इन आरोपों को मानने से मना कर दिया। लेकिन हाल ही में इस मामले पर दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का बयान सामने आया है। केजरीवाल गुजरात सरकार और भाजपा (BJP) को इसका जिम्मेदार बता रहे हैं।

बीजेपी पर साधा निशाना

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सूरत की 8वीं कक्षा की छात्रा की मौत के लिए गुजरात की भारतीय जनता पार्टी सरकार को जिम्मेदार ठहराया, जिसने कथित तौर पर स्कूल की फीस न चुकाने के कारण आंतरिक परीक्षा में बैठने से रोके जाने के बाद आत्महत्या कर ली। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "लड़की की हत्या भाजपा द्वारा पोषित शिक्षा माफिया" के लालच के कारण हुई।"

केजरीवाल का भाजपा पर दावा

केजरीवाल ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि गुजरात में उनके 30 साल के शासन ने गरीब बच्चों को "शिक्षा माफिया" की दया पर छोड़ दिया है। अब ये लोग दिल्ली में भी मुफ्त शिक्षा बंद करना चाहते हैं, ताकि शिक्षा माफिया को फायदा मिल सके। लेकिन मैं ऐसा बिल्कुल नहीं होने दूंगा। मुफ्त शिक्षा हर बच्चे का अधिकार है।

चंद्रशेखर आज़ाद ने दी प्रतिक्रिया

भीम आर्मी के संस्थापक ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, यह घटना सिर्फ एक लड़की के शिक्षा, मानवता और संवेदनशीलता के अधिकार पर हमला नहीं है। यह घटना शिक्षा के व्यावसायीकरण का एक उदाहरण है। आज़ाद ने आत्महत्या को एक चेतावनी करार देते हुए कहा कि इस मुद्दे पर चर्चा और कार्रवाई ज़रूरी है। यह घटना एक चेतावनी है कि हर बेटी को शिक्षा और सम्मान का अधिकार मिलना चाहिए। इस मुद्दे पर चर्चा और कार्रवाई ज़रूरी है ताकि ऐसी घटनाएँ दोबारा न हों।

क्या था मामला?

गुजरात के सूरत जिले के एक निजी स्कूल की दलित छात्रा को आर्थिक तंगी के कारण फीस न भरने पर अन्य बच्चों के सामने अपमानित किया गया। उसे लंबे समय तक फर्श पर बैठने के लिए मजबूर किया गया और शौचालय के पास खड़े रहने की सजा भी दी गई। इस दुर्व्यवहार के कारण मानसिक आघात झेलने वाली लड़की ने आत्महत्या कर ली।

ये भी पढ़े: अब ड्रोन और Air Taxi से लोग भरेंगे उड़ान, सबसे पहले दिल्ली-बंगलूरु में शुरू


बड़ी खबरें

View All

बिहार चुनाव

राष्ट्रीय

ट्रेंडिंग