बाइडन हुए गूगल पर अमेरिकी राष्ट्रपतियों की सर्च से गायब
हाल ही में इंटरनेट पर लोगों को कुछ अजीब दिखा। गूगल पर जब लोगों ने ‘अमेरिकी राष्ट्रपति’ सर्च किया, तो सर्च रिज़ल्ट्स से बाइडन का नाम गायब था। इस सर्च रिज़ल्ट में ट्रंप के साथ ही पुराने कई अमेरिकी राष्ट्रपतियों का नाम था, पर बाइडन का नाम सर्च रिज़ल्ट्स से नदारद नज़र आया। सोशल मीडिया पर भी यूज़र्स ने इस बारे में बताया।
गूगल ने दिया जवाब
बाइडन का नाम गूगल पर ‘अमेरिकी राष्ट्रपतियों की सर्च’ से बाहर होने पर जब यूज़र्स ने इस मुद्दे को उठाया, तो गूगल ने भी इसका जवाब दिया। गूगल ने इसे एक गलती मानते हुए बताया कि यह डेटा में गड़बड़ी की वजह से हुआ। कंपनी के एक प्रवक्ता ने इस बारे में बात करते हुए यह बताया। साथ ही गोले के प्रवक्ता ने यह भी बताया कि उन्होंने इस ग्लिच के कारण का पता लगा लिया और उसका समाधान निकालते हुए ग्लिच को सही कर दिया।