scriptनिरीक्षण पर आए चार प्रशिक्षु कलेक्टर, छात्रावास में कर रहे प्रवास | Patrika News
सिवनी

निरीक्षण पर आए चार प्रशिक्षु कलेक्टर, छात्रावास में कर रहे प्रवास

– स्कूलों व छात्रावासों की कर रहे पड़ताल, एक शिक्षक को नोटिस जारी

सिवनीOct 24, 2024 / 05:37 pm

sunil vanderwar

स्कूलों
सिवनी. जिले में चार प्रशिक्षु कलेक्टर एवं डिप्टी कलेक्टर चार दिवसीय दौरे पर आए हुए हैं। पहले दिन उन्होंने सिवनी विकासखण्ड के कई स्कूलों, छात्रावासों का निरीक्षण किया। कमियों पर सुधार के लिए सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है। प्रशिक्षु अधिकारी जिले के सीएम राइज, पीएमश्री स्कूलों के अलावा गांव के प्राथमिक-माध्यमिक स्कूल व छात्रावास पहुंच रहे हैं।

जिला शिक्षा अधिकारी एसएस कुमरे ने बताया कि जिले की शिक्षा व्यवस्था की पड़ताल करने स्कूलों व छात्रावास के प्रवास पर चार प्रशिक्षु कलेक्टर व डिप्टी कलेक्टर ने बुधवार को मुख्यालय के नजदीक के शासकीय स्कूलों का निरीक्षण किया। ये सभी प्रशिक्षु प्रशासनिक अधिकारी स्कूलों व छात्रावास पहुंचकर बच्चों की संख्या, उपलब्ध संसाधन, समस्याओं के सम्बंध में पूरी जानकारी जुटा रहे हैं।

बच्चों के साथ भोजन, छात्रावास में कर रहे प्रवास
प्रशिक्षु अधिकारी स्कूलों-छात्रावासों के निरीक्षण के दौरान बच्चों को दिए जा रहे भोजन की गुणवत्ता को भी परख रहे हैं। बच्चों के साथ भोजन कर उनको प्रतिदिन के भोजन और मेन्यू के बारे में जानकारी ले रहे हैं। इसके साथ ही छात्रावास में रह रहे बच्चों को रात्रि में कोई असुविधा तो नहीं हो रही है, इसकी पड़ताल करने प्रशिक्षु कलेक्टर भी रात वहीं प्रवास कर रहे हैं।

नहीं मिले शिक्षक, जताई नाराजगी, नोटिस जारी
निरीक्षण कर रहे प्रशिक्षु अधिकारी बुधवार को जब शहर के नजदीक शासकीय माध्यमिक शाला खैरी (सीलादेही) पहुंचे, तो वहां के माध्यमिक शिक्षक फिरोज खान बिना सूचना अनुपस्थित थे। जबकि बच्चे यहां-वहां घूमते नजर आए। शाला की शिक्षा एवं पेयजल व्यवस्था में भी कमी नजर आई। जिससे निरीक्षण करने आए प्रशिक्षु कलेक्टर व डिप्टी कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए इस सम्बंध में कलेक्टर संस्कृति जैन को पूरी स्थिति के विषय में बताया। कलेक्टर के निर्देश पर डीईओ एसएस कुमरे ने अनुपस्थित माध्यमिक शिक्षक की बिना सूचना अनुपस्थिति पर नाराजगी जताई और इसे खेदजनक स्थिति बताया है। अनुपस्थित माध्यमिक शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी कर एक दिन का वेतन काटने और इस सम्बंध में तीन दिन में स्पष्टीकरण देने का नोटिस जारी किया है। जवाब संतोषजनक और समय सीमा में नहीं होने पर माध्यमिक शिक्षक को एकपक्षीय कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।

Hindi News / Seoni / निरीक्षण पर आए चार प्रशिक्षु कलेक्टर, छात्रावास में कर रहे प्रवास

ट्रेंडिंग वीडियो