scriptEducation: चयन परीक्षा में जिले से शामिल होंगे 9369 विद्यार्थी | Education: 9369 students from the district will participate in the selection examination | Patrika News
सिवनी

Education: चयन परीक्षा में जिले से शामिल होंगे 9369 विद्यार्थी

राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार 1 दिसम्बर को होगा आयोजन

सिवनीNov 22, 2024 / 02:07 pm

ashish mishra

CBSE Exam

CBSE Exam

सिवनी. राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार 1 दिसम्बर 2024 को राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति योजना(एनएमएमएस) चयन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। चयनित विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति की राशि 1 हजार रुपए प्रतिमाह की दर से प्रतिवर्ष प्रति विद्यार्थी रुपए 12 हजार के मान से कक्षा 9वीं से 12वी तक छात्रवृत्ति दी जाएगी। कक्षा 10वीं में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक छात्रवृति निरंतर जारी रहने हेतु प्राप्त करना अनिवार्य है। जिला परियोजना समन्वयक ने बताया कि कक्षा 9वीं से 12वीं में पहले प्रयास यानि पहली बार में उत्तीर्ण होना आवश्यक है। पूरक से पास विद्यार्थी परीक्षा के लिए पात्र नहीं होगा। यह छात्रवृति केवल शासकीय, शासकीय अनुदान प्राप्त एवं स्थानीय निकायों के विद्यालयों में अध्ययनरत नियमित विद्यार्थियों के लिए है।
विकासखंड से शामिल होंगे विद्यार्थी
चयन परीक्षा में कक्षा आठवीं के विकासखण्ड बरघाट से 1469, छपारा के 807, धनौरा के 751, घंसौर के 954, केवलारी के 1088, कुरई के 813, लखनादौन के 1767, सिवनी के 1620 विद्यार्थी शामिल होंगे। परीक्षा सुबह 10.45 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित होगी। मानसिक योग्यता परीक्षण से संबंधित 90 प्रश्न एवं दोपहर 12.30 से 2.15 बजे तक शैक्षिक योग्यता परीक्षण से संबंधित परीक्षा आयोजित होगी।
पोर्टल पर अपलोड होंगे प्रवेश-पत्र
डीपीसी ने बताया कि समस्त पंजीकृत बच्चों के प्रवेश-पत्र 20 नवम्बर से आरएसके पोर्टल पर जनशिक्षा केन्द्र प्रभारी एवं बीआरसीसी की लॉगिन पर उपलब्ध हो गए हैं। परीक्षा तिथि से तीन दिवस पूर्व प्रवेश-पत्र उपलब्ध कराने एवं परीक्षा में सम्मिलित कराने हेतु सर्व संबंधितों को निर्देशित किया गया है।

Hindi News / Seoni / Education: चयन परीक्षा में जिले से शामिल होंगे 9369 विद्यार्थी

ट्रेंडिंग वीडियो