चयन परीक्षा में कक्षा आठवीं के विकासखण्ड बरघाट से 1469, छपारा के 807, धनौरा के 751, घंसौर के 954, केवलारी के 1088, कुरई के 813, लखनादौन के 1767, सिवनी के 1620 विद्यार्थी शामिल होंगे। परीक्षा सुबह 10.45 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित होगी। मानसिक योग्यता परीक्षण से संबंधित 90 प्रश्न एवं दोपहर 12.30 से 2.15 बजे तक शैक्षिक योग्यता परीक्षण से संबंधित परीक्षा आयोजित होगी।
डीपीसी ने बताया कि समस्त पंजीकृत बच्चों के प्रवेश-पत्र 20 नवम्बर से आरएसके पोर्टल पर जनशिक्षा केन्द्र प्रभारी एवं बीआरसीसी की लॉगिन पर उपलब्ध हो गए हैं। परीक्षा तिथि से तीन दिवस पूर्व प्रवेश-पत्र उपलब्ध कराने एवं परीक्षा में सम्मिलित कराने हेतु सर्व संबंधितों को निर्देशित किया गया है।