पुलिस ने बताया कि आरोपी चोरी किए हुए सोने-चांदी, बाइक सहित अन्य सामान के साथ जुआ खेलते थे। इनसे जो पैसा मिलता था उससे वे महंगे शौख और अन्य काम में इस्तेमाल करते थे।
पुलिस ने बरघाट के खारी निवासी कपिल पिता बालकदास रंगारे(26) एवं नागपुर के जरीपटका निवासी दीपक पिता जिवेन्द्र रंगारे(27) को गिरफ्तार कर उनके पास से लगभग एक लाख रुपए नकद, दो कार, तीन बाइक, एक लैपटॉप, तीन मोबाइल सहित अन्य सामान सहित 21 लाख 57 हजार रुपए का सामान जब्त किया।
एएसपी ने बताया कि आरोपी कपिल पर सिवनी, बैतूल, जबलपुर सहित अन्य जिलों के थानों में लगभग एक दर्जन चोरी सहित अन्य मामले एवं दीपक पर एक मामला दर्ज है।
चोरी का खुलासा करने में बरघाट निरीक्षक मोहनीश सिंह बैस, डूंडासिवनी निरीक्षक किशोर वामनकर, थाना प्रभारी अरी आशीष खोब्रागड़े, उनि सत्येन्द्र उपाध्याय, उनि फुंदूलाल उइके, सउनि बालकृष्ण तिरगाम, सउनि देवेन्द्र जायसवाल, सउनि शैलेष तिवारी, प्रआर अमर उइके सहित अन्य पुलिसकर्मी का सराहनीय योगदान रहा।