मैरीलैंड, उटाह निवासी नलिनी एक जीवविज्ञानी प्रोफेसर हैं जो वर्षावनों में पौधों को मिलने वाले पोषक तत्वों का अध्ययन करती हैं। इतना ही नहीं वे कैदियों को शांत करने में मदद करने के लिए जेलों के भीतर प्रकृति को लाने के लिए भी जानी-जाती हैं। वर्तमान में नलिनी कोस्टा रिका में उन पेड़ों पर शोध कर रही हैं जो किसानों द्वारा जंगल के अधिकांश हिस्से को काटे जाने के बावजूद खड़े हैं।
छोटी बच्चियों को पर्यावरण से जोडऩे, विज्ञान, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और गणित (स्टेम विषय) में आगे लाने एवं पारंपरिक कॅरियर की बजाय इन नए क्षेत्रों में संभावनाएं ढूंढने के मकसद वे बार्बी से 2003 में मिली थीं। वे चाहती थीं कि कंपनी ऐसी डॉल बनाए जो छोटी बच्चियों को इन क्षेत्रों में आने के लिए प्रेरित कर सके। लेकिन तब मैटल कंपनी ने उनका आइडिया यह कहकर ठुकरा दिया था कि इस तरह की बार्बी को कोई नहीं खरीदेगा। तब डनहोंने खुद ऐसी डॉल्स बनानी शुरू कीं और अपनी वेबसाइट पर वे अब तक ऐसी 400 से ज्यादा डॉल बेच चुकी हैं।