रियल टाइम में सर्जन के हाथों की नकल शोधकर्ताओं ने अपने मॉडल को ‘दा विंची सर्जिकल सिस्टम’ नाम दिया है। यह ऐसा रोबोटिक सिस्टम है, जिसकी मदद से बिना चीरा लगाए या बेहद कम चीरा लगाकर सर्जरी की जाती है। एआइ-रोबोट रियल टाइम में सर्जन के हाथों की नकल करता है। इसकी भुजाओं में कैमरा, लाइटिंग और विजन कार्ट लगा है, जो 3डी में हाई-डेफिनिशन विजुअल्स देता है। रोबोट की कई भुजाएं कंसोल से ऑपरेट की जाती हैं।
वो काम भी किए, जिनकी ट्रेनिंग नहीं दी ‘दा विंची सिस्टम’ के रोबोट ने कई डॉक्टरों के वीडियो देख-देखकर सुई से टांके लगाने और टिश्यू उठाने जैसे महत्त्वपूर्ण सर्जिकल काम सीख लिए। सर्जरी के दौरान डॉक्टर उस समय हैरान रह गए, जब एआइ-रोबोट ने कुछ ऐसे काम भी किए, जिनके वीडियो उसे नहीं दिखाए गए थे। इनमें गिरी हुई सुइयों को एकत्रित करना शामिल है।