scriptOnline Scammers : ऑनलाइन धोखेबाजों को बातों में उलझाएगी AI ‘दादी’, 40 मिनट तक फोन पर व्यस्त रखने में सक्षम | Online Scammers AI Dadi will engage online fraudsters in conversation capable of keeping them busy on the phone for 40 minutes | Patrika News
विदेश

Online Scammers : ऑनलाइन धोखेबाजों को बातों में उलझाएगी AI ‘दादी’, 40 मिनट तक फोन पर व्यस्त रखने में सक्षम

कमाल की तकनीक : Online Scammers के खिलाफ ब्रिटिश कंपनी ने उन्नत चैटबॉट ऑनलाइन लॉन्च किया। कंपनी ने यूट्यूब के जाने-माने स्कैमबेटर जिम ब्राउनिंग का सहयोग लेकर इसे ट्रेन किया है।

नई दिल्लीNov 18, 2024 / 12:28 pm

स्वतंत्र मिश्र

Online scammer

Online Scammers : ब्रिटेन की एक दूरसंचार कंपनी ने ऑनलाइन धोखेबाजों को लंबी बातचीत में उलझाए रखने के लिए डेजी नाम की एआई-संचालित ‘दादी’ लॉन्च (AI generated Dadi) की है। कंपनी का कहना है कि इससे धोखेबाजों का समय बर्बाद होगा और लोगों को धोखाधड़ी (Online Fraud) से बचाया जा सकेगा। डेजी एआई चैटबॉट (Daizy AI Chatboat) है जिसे धोखेबाजों को लंबे समय तक फोन पर बांधे रखने के लिए डिजाइन किया गया है।

दादी सामने वाले की बात सुनती और जवाब देती है

द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटिश कंपनी ओ2 (British Company O2 made Daizy) की रचना डेजी साधारण चैटबॉट नहीं है। वह अत्यधिक उन्नत एआई है जिसे रियल टाइम में इंसान की तरह बातचीत करने के लिए डिजाइन किया गया। वह सुनती है और जवाब देती है। इससे स्कैमर्स (Online Scammers) को लगता है कि वे किसी बुजुर्ग महिला से बात कर रहे हैं। डेजी को ज्यादा विश्वसनीय बनाने के लिए कंपनी ने यूट्यूब के जाने-माने स्कैमबेटर जिम ब्राउनिंग (Jim Browning) का सहयोग लिया। उन्होंने डेजी को प्रभावी रणनीतियों के साथ प्रशिक्षित करने में मदद की।

लोगों को खतरे से बचने के उपाय भी बताएगी

डेजी कंपनी की ‘स्कैमर्स भगाओ’ मुहिम का हिस्सा है। कंपनी इसे स्कैम कॉल (Scam Call) की बढ़ती बाढ़ से लडऩे के लिए रचनात्मक प्रयास बता रही है। कंपनी ने कहा, डेजी के पास बातचीत के लिए बहुत समय है। धोखेबाज उसके अंतहीन धैर्य का मुकाबला नहीं कर सकते। डेजी सिर्फ धोखेबाजों का समय बर्बाद नहीं करेगी बल्कि उनके खिलाफ लोगों को शिक्षित भी करेगी। उन्हें खतरे से बचने के उपाय बताएगी।

बीमारियों के नुस्खों समेत टॉपिक की कोई कमी नहीं

डेजी एक बार में स्कैमर्स को 40 मिनट तक व्यस्त रखती है। उसके पास बातचीत के लिए कई टॉपिक हैं। वह धोखेबाजों से अपने काल्पनिक बुनाई प्रोजेक्ट या नकली पारिवारिक ड्रामा के बारे में बात कर सकती है। उसके पास बीमारियों से बचने के ऐसे नुस्खे भी हैं जिनके बारे में हर कोई जानना चाहता है।

यह भी पढ़ेंBio Fibre : प्लास्टिक के नुकसान से बचने के लिए खोजा विकल्प, अब पता चला ‘बायो फाइबर’ भी धरती के लिए बेहद खतरनाक

Hindi News / world / Online Scammers : ऑनलाइन धोखेबाजों को बातों में उलझाएगी AI ‘दादी’, 40 मिनट तक फोन पर व्यस्त रखने में सक्षम

ट्रेंडिंग वीडियो