scriptराजस्थान में फिर एक और थप्पड़ कांड, पुलिसकर्मियों में आपस में थप्पड़ चलने की उड़ी अफवाह; जानें पूरा मामला | Slap between two policemen in Malarna Dungar of Sawai Madhopur | Patrika News
सवाई माधोपुर

राजस्थान में फिर एक और थप्पड़ कांड, पुलिसकर्मियों में आपस में थप्पड़ चलने की उड़ी अफवाह; जानें पूरा मामला

सवाई माधोपुर जिले के मलारना डूंगर में एचएम और भाड़ौती पुलिस चौकी प्रभारी के बीच तनातनी हो गई।

सवाई माधोपुरNov 19, 2024 / 11:58 am

Lokendra Sainger

राजस्थान के टोंक जिले की देवली-उनियारा विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना ने उपचुनाव के दौरान एसडीएम को सरेआम थप्पड़ मार दिया था। जिसके बाद पूरे प्रदेश में बवाल मचा हुआ है। ऐसा ही एक मामला सवाई माधोपुर जिले के मलारना डूंगर से सामने आया है। जहां अवकाश स्वीकृति की बात को लेकर थाने में तैनात एचएम और भाड़ौती पुलिस चौकी प्रभारी के बीच तनातनी हो गई। मामला बढ़ता देख थानाधिकारी ने दोनों के बीच समझाइश कर मामले को सम्भाल लिया। इस दौरान एक-दूसरे पर थप्पड़ मारने की अफवाह भी फैल रही है। हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई।
सूत्रों की मानें तो भाड़ौती पुलिस चौकी प्रभारी हेड कांस्टेबल राकेश रविवार शाम अवकाश का प्रार्थना पत्र लेकर थाने पहुंचे थे। जहां थाना एचएम ने नफरी कम होने की बात कहकर एसएचओ को अवकाश स्वीकृत नहीं करने की बात कही। इस बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी के बाद तनातनी हो गई।
इस पर थानाधिकारी ने दोनों को समझाइश कर मामले को शांत कर दिया। इस संबंध में थाना एचएम से बात नहीं हो सकी। इस संबंध में भाड़ौती पुलिस चौकी प्रभारी राकेश ने बताया कि थाना एचएम बेवजह एसएचओ को अवकाश स्वीकृति के लिए मना कर रहे थे। कहासुनी या मारपीट की बात गलत है।
कहासुनी हुई थी। मारपीट नहीं हुई। मैंने समझा दिया है। अभी अवकाश स्वीकृत नहीं किया है। उच्च अधिकारियों से चर्चा के बाद निर्णय लेंगे।- संपत सिंह, थानाधिकारी, मलारना डूंगर

यह भी पढ़ें

राजस्थान की 163 ग्राम पंचायतों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, भजनलाल सरकार देगी ये सौगात

Hindi News / Sawai Madhopur / राजस्थान में फिर एक और थप्पड़ कांड, पुलिसकर्मियों में आपस में थप्पड़ चलने की उड़ी अफवाह; जानें पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो