इस दौरान पांच बिन्दुओं पर सहमति बनी और यह निर्णय पारित भी किया गया। इस दौरान बजरिया क्षेत्र के प्रमुख व्यापारी शामिल हुए। इन्होंने सभी निर्णयों पर अपनी सहमति जताई। इस दौरान राजेश गोयल, नीलकमल जैन, भगवान गुप्ता, विजय छुगानी, जितेंद्र दासानी, अजय, रोहित आदि मौजूद थे।
एक लाइन में बैठेंगे विक्रेता
शहर की सब्जी मंडी क्षेत्र को सुंदर बनाने पर भी चर्चा हुई। इस दौरान सब्जी मंडी क्षेत्र में एकरूप दिखने वाले मचान, जहां सब्जी विक्रेता बैठक सब्जी बेच सके अथवा एक लाइन में सब्जी मंडी के ठेला चालकों एवं दुकानदारों को व्यवस्थित करने पर चर्चा हुई, ताकि यहां भीड़भाड़ नजर नहीं आए। इस दौरान सभापति ने अधिकारियों एवं सफाई निरीक्षकों के साथ मंडी का भी दौरा किया। ये किए निर्णय
प्रमुख बाजार को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए बाजार में डस्टबिन रखवाए जाएंगे। नगर परिषद समय-समय पर एक डस्टबिन से डोर-टू-डोर कचरा एकत्रित करवाएगी। इसके लिए एक निर्धारित शुल्क लिया जाएगा।
बाजार में सभी दुकानों में एकरूपता दिखे, इसके लिए सभी दुकानदार अपनी दुकानों के आगे 15 इंच के साइन बोर्ड लगवाएंगे, जो एक जैसे साइज और कलर के होंगे। सभी दुकानदार अपनी दुकानों के आगे छाया के लिए सिर्फ छह फीट की चद्दर लगा सकेंगे। इसकी साइज निर्धारित साइज से ज्यादा नहीं होगी।
सभी दुकानदार पार्किंग के लिए अपनी दुकानों के फुटपाथ बनाएंगे। इसकी चौड़ाई चार फीट से ज्यादा नहीं होगी। उस पर दुकानदारों की ओर से अपने सामने पार्किंग या चिकर टाईल्स एक जैसी लगाई जाएंगी एवं दुकानों के बीच में लगभग तीन फीट का हिस्सा खुला रखा जाएगा।
पार्किंग की समस्या से निपटने के लिए नगर परिषद के अधिकारी और व्यापारी मिलकर ऐसी जगहों का निर्धारण करेंगे, जहां बाजार में खरीदारी के लिए आ रहे लोगों के वाहन खड़े हो सकें।
इनका कहना है
शहर को क्लीन एवं ग्रीन बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। इसके लिए व्यापारियों के साथ बैठक भी हुई है। उनसे भी शहर को स्वच्छ बनाने में सहयोग मांगा है। शहर के स्वच्छ एवं सुंदर बनने से यहां पर्यटकों की नजर में शहर की एक अच्छी छबि बनेगी।- सुनील तिलकर, सभापति, सवाईमाधोपुर