scriptकौन है IAS सुलोचना मीणा? जिसनें फर्स्ट अटेंप्ट में सेल्फ स्टडी से क्लियर कर लिया UPSC | Youngest IAS Sulochana Meena Sucess Story Cleared UPSC In First Attempt From Self Study Sawaimadhopur's Daughter IAS | Patrika News
सवाई माधोपुर

कौन है IAS सुलोचना मीणा? जिसनें फर्स्ट अटेंप्ट में सेल्फ स्टडी से क्लियर कर लिया UPSC

IAS Sulochana Meena Success Story: जानें कौन है IAS सुलोचना मीणा, जिसनें सेल्फ स्टडी के दम पर फर्स्ट अटेंप्ट में UPSC क्लियर कर ली। राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले से है IPS का संबंध…

सवाई माधोपुरDec 18, 2024 / 03:09 pm

Akshita Deora

UPSC Motivation: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के छोटे से गांव से ताल्लुक रखने वाली लड़की कम उम्र की महिला IAS अफसर बन गई। जिस कारण घरवालों की ख़ुशी का ठिकाना ही नहीं रहा। दरअसल सवाईमाधोपुर के आदलवाड़ा गांव की सुलोचना मीणा ने 22 साल की उम्र में वो कर दिखाया, जो लाखों युवाओं का सपना है। साल 2021 में सुलोचना ने पहली बार यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा दी और क्लियर कर ली। वे अपने गांव की सबसे कम उम्र की IAS अधिकारी हैं, जिन्होंने अपनी लगन और मेहनत से इतिहास रच दिया।

पढ़ाई का अनूठा तरीका: जहां से मिला ज्ञान बटोर लिया


सुलोचना तैयारी के दौरान जहां-जहां से ज्ञान बटोर सकती थी उन्होंने हर संभव कोशिश करके बटोरा। अखबार, एनसीईआरटी की किताबें, यूट्यूब, टेलीग्राम, मॉक टेस्ट—सब कुछ उनका हिस्सा थे। वे रोजाना 8-9 घंटे पढ़ाई करती थीं और अपने लक्ष्य पर अडिग रहीं। उनका कहना है कि ”यूपीएससी में शॉर्टकट नहीं होता, मेहनत ही सफलता की कुंजी है।”
 IAS Sulochana Meena
यह भी पढ़ें

Motivational: प्रेस करने वाले का बेटा अफसर बनकर वर्दी में लौटा तो ढोल-नगाड़ों से हुआ स्वागत, कर्जा लेकर बुक कराई थी टिकट

दिल्ली यूनिवर्सिटी से की पढ़ाई


सुलोचना का IAS बनने का सपना बचपन से था। 12वीं के बाद वे दिल्ली चली गईं और दिल्ली विश्वविद्यालय से बॉटनी में बीएससी की डिग्री हासिल की। पढ़ाई के दौरान ही वे सिविल सेवा की तैयारी में जुट गईं। उनका फोकस और मेहनत ही उनकी सफलता का आधार बना।
 IAS Sulochana Meena

इस कारण आई थी चर्चा में


झारखंड के मेदिनीनगर में एसडीएम सदर के रूप में कार्य करते हुए सुलोचना ने कोर्ट के कामकाज में सुधार किया। उन्होंने कोर्ट की सुनवाई के दिन हफ्ते में 2 से बढ़ाकर 5 कर दिए, जिससे लंबित मामलों में कमी आई। इसके साथ ही ई-ऑफिस प्रणाली लागू कर भूमि विवादों के निपटारे में तेजी लाई।

Hindi News / Sawai Madhopur / कौन है IAS सुलोचना मीणा? जिसनें फर्स्ट अटेंप्ट में सेल्फ स्टडी से क्लियर कर लिया UPSC

ट्रेंडिंग वीडियो