scriptराजस्थान में यहां कब्रों पर लगे निशान हटाकर ले गए बदमाश, मामला दर्ज | Case filed for removal of markings from Malarna Dungar cemetery in Sawai Madhopur, Rajasthan | Patrika News
सवाई माधोपुर

राजस्थान में यहां कब्रों पर लगे निशान हटाकर ले गए बदमाश, मामला दर्ज

Sawai Madhopur News: मलारना डूंगर बस स्टैण्ड के पास पुराने कब्रिस्तानों में बनी कब्रों के निशानों को खुर्द-बुर्द करने का मामला सामने आया है। असामाजिक तत्व कब्रों पर लगे निशान पट्टीनुमा पत्थरों काे उखाड़ कर ले गए।

सवाई माधोपुरDec 16, 2024 / 02:43 pm

Anil Prajapat

Cemetery
सवाई माधोपुर। मलारना डूंगर बस स्टैण्ड के पास पुराने कब्रिस्तानों में बनी कब्रों के निशानों को खुर्द-बुर्द करने का मामला सामने आया है। असामाजिक तत्व कब्रों पर लगे निशान पट्टीनुमा पत्थरों काे उखाड़ कर ले गए। इससे मुस्लिम समाज में आक्रोश है। इस संबंध में स्थानीय निवासी सलमान मंसूरी ने पुलिस थाने में शिकायत दी है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार तहरीर में बताया कि बस स्टैण्ड के पास खसरा नंबर 993, 994 में पुराना कब्रिस्तान है। इसमें पूर्वजों व बच्चों की कब्रें बनी हैं। यहां वर्तमान में रास्ते को लेकर विवाद है। कुछ दिन पूर्व पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने मौका निरीक्षण कर दोनो पक्षों को यथा स्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए थे, लेकिन कुछ लोग रात के समय कब्रों के निशान, पट्टीनुमा पत्थरों को हटाकर साथ ले गए।
यह भी पढ़ें

कोहरे से ट्रेन हो जाए लेट तो यात्री ना लें टेंशन, ऐसे वापस ले सकते हैं टिकट का पूरा पैसा

इनका कहना है

मामला संज्ञान में आने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। तहसीलदार के साथ मौके पर जाकर घटनास्थल का जायजा लिया। दोनो पक्षों को पांबद कर रखा है। इसके बावजूद जिसने भी माहौल खराब करने का प्रयास किया, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
संपत सिंह, थानाधिकारी, मलारना डूंगर

Hindi News / Sawai Madhopur / राजस्थान में यहां कब्रों पर लगे निशान हटाकर ले गए बदमाश, मामला दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो