scriptराजस्थान में वन विभाग का बड़ा एक्शन, जंगली सुअर का मांस पकाते 4 गिरफ्तार; खाल सहित कच्चा मांस जब्त | Rajasthan Forest Department 4 Arrested for Illegal Wild Pig Hunting | Patrika News
सवाई माधोपुर

राजस्थान में वन विभाग का बड़ा एक्शन, जंगली सुअर का मांस पकाते 4 गिरफ्तार; खाल सहित कच्चा मांस जब्त

Sawai Madhopur News: रणथंभौर टाइगर रिजर्व में वन विभाग की टीम ने अवैध शिकार के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया।

सवाई माधोपुरNov 19, 2024 / 12:07 pm

Alfiya Khan

illegal-hunting-in-ranthambore
सवाई माधोपुर। सवाई माधोपुर में रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान बाघ परियोजना में वन्य जीवों के शिकार के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। अब वनकर्मियों ने तालेड़ा रेंज के भूरिपहाड़ी इलाके में सुअर का मांस पकाते 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। मौके पर सुअर की खाल सहित कच्चा और पका मांस भी मिला है। जिसे वनकर्मियों ने जब्त कर लिया है।

चार शिकारियों को किया गिरफ्तार

वन विभाग की टीम ने मनराज (26) पुत्र जोरिया प्रजापत, ओमप्रकाश (26) पुत्र चिरंजी लाल मीना, बुद्धि प्रकाश उर्फ सेतराम (31) पुत्र चिरंजी लाल मीना व रामराज (28) पुत्र जोरिया प्रजापत निवासी बसो कला तहसील खंडार को गिरफ्तार किया है।

ऐसे आए पकड़ में

तालेड़ा रेंज के बसो व भूरिपहाड़ी इलाके में वन्य जीवों के शिकार की लगातार शिकायत मिल रही थी। शिकायत के आधार पर तालेड़ा रेंज के कार्यवाहक रेंजर राम खिलाड़ी मीणा ने वन्य जीव का शिकार करने वालों को पकड़ने के लिए सोमवार दिन में मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। शाम को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोगों ने सुअर का शिकार किया है तथा जंगल की दीवार के पास एक मकान में पार्टी कर रहे हैं।
जिस पर कुंडेरा रेंजर मनीष कुमार कुलदीप के नेतृत्व में नाका प्रभारी पूरी पहाड़ी भूपेंद्र सिंह, नाका प्रभारी बसो मोहनलाल सैनी, मानसिंह वनरक्षक, तारेश कुमार वनरक्षक व बार्डर होमगार्ड टीम का गठन किया गया। रात 12 बजे मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी। जहां आरोपी सुअर का मांस पका कर खा रहे थे। पास में खाल सहित कच्चा मांस भी रखा था। इस पर सभी आरोपियों को पकड़ कर कच्चा व पका मांस जब्त कर लिया।

इनका कहना है

जंगली सुअर का मांस पकाते हुए चार शिकारियों को गिरफ्तार किया है। अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रहे हैं। वन्य जीव शिकार के अन्य मामलों की पूछताछ कर रहे हैं। जंगल मे वन्य जीव सुरक्षा को लेकर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।
-राम खिलाड़ी मीणा कार्यवाहक रेंज अधिकारी तालेड़ा

Hindi News / Sawai Madhopur / राजस्थान में वन विभाग का बड़ा एक्शन, जंगली सुअर का मांस पकाते 4 गिरफ्तार; खाल सहित कच्चा मांस जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो