पुलिस के अनुसार देर शाम करीब छह बजे हाइवे पर अवैध बजरी की रोकथाम के लिए आरएसी का जाप्ता तैनात था। ट्रैक्टर ट्रॉली निकालने के लिए नाके पर आए बजरी माफियाओं ( sand mafia in rajasthan ) ने नाके पर तैनात RAC के जवानों से बजरी के ट्रैक्टर निकालने की बात कही। जवानों द्वारा मना किए जाने पर बजरी माफिया अभद्रता पर उतर आए और झगड़ा शुरू कर दिया। जमकर पथराव किया। जवानों ने वहां उनके लिए लगे अस्थायी टैंट की आड़ में अपना बचाव किया। लेकिन बजरी माफियाओं द्वारा लगातार पत्थरबाजी करने से तैनात कांस्टेबल विष्णु कुमार व सुरेश गोठिया के चोटें आई। उनके गर्दन व पीठ में चोंटें आईं।
थानाधिकारी पहुंचे मौके पर
मामले की सूचना पाकर बौंली थाना अधिकारी रोहित चावला वह मलारना डूंगर थाना अधिकारी भरत सिंह मय जाब्ते के पहुंचे। आरोपियों ( Sand Mafia In Rajasthan ) की तलाश की लेकिन जब तक वह मौके से फरार हो चुके थे।
बौंली थाने में मामला दर्ज
आरएसी के हैडकांस्टेबल विजयेश पाल सिंह ने देर रात बौंली पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में नाके पर तैनात जाप्ते ने 6 व्यक्तियों के खिलाफ हमला, अभद्रता एवं राजकार्य में बाधा का आरोप लगाते हुए नामजद मामला दर्ज कराया। जिनके खिलाफ मामले दर्ज हुए हैं, पुलिस ने उनके नामों का खुलासा नहीं किया।
पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जगह-जगह दबिश दी जा रही है। आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी
रोहित चावला, थानाधिकारी बौंली