15 बाघ अभी भी कई वर्षों से लापता
अक्टूबर माह में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार रणथम्भौर में करीब 25 से अधिक बाघ-बाघिन और शावक लापता थे। हालांकि इनमें से कई तो सालों से ही मिसिंग है। लेकिन बुधवार को 10 बाघ-बाघिन नजर आ गए अभी भी 15 बाघ-बाघिनों की कोई जानकारी नहीं लग पाई है। हालांकि लापता हुए बाघ-बाघिनों में से कुछ उम्रदराज भी हैं। ऐसे में उनके मिलने की संभावना न के बराबर जताई जा रही है।रणथंभौर जाने से पहले पढ़ लें ये खबर, टिकट बुकिंग के लिए करना होगा ये काम…नहीं तो हो सकता है नुकसान
इन बाघ-बाघिनों का लगा सुराग
गायब बाघ-बाघिनों का मामला बढ़ने के बाद वन विभाग इसे गंभीरता से ले रहा है। इसी के तहत बाघ-बाघिनों की सघन तलाश शुरू की गई है। ट्रैप कैमरों में बाघिन टी-90 की फीमेल शावक, टी-92, टी- 70, टी-71, टी-76, भैरूपुरा मेल आदि बाघ-बाघिन नजर आए हैं। अन्य टाइगरों को तलाशने में भी टीम लगातार जुटी हुई है।अनूप के आर, सीसीएफ, रणथम्भौर टाइगर रिजर्व