MP News : सरकारी स्कूल की जर्जर दीवार गिरने से उसकी चपेट में आए 10 साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई है। दीवार से सटे सरकारी हैंडपंप से पानी पी रहा था किशोर।
MP News : मध्य प्रदेश के सतना जिले के कोटर थाना इलाके में स्थित शासकीय प्राथमिक स्कूल इटौरा के जर्जर भवन की दीवार गिरने से उसकी चपेट में एक बच्चा आ गया। दीवार के नीचे मलबे में दबने से बच्चा बुरी तरह घायल हो गया। घटना के बाद बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया, जहां उपचार के दौरान देर रात मौत हो गई। बता दें कि हादसे में बच्चे के सिर, पीठ, हाथ पैर पर गंभीर चोटें आईं थीं।
हादसे में जान गवाने वाले 14 साल के अतुल सिंह के परिजन ने अस्पताल चौकी पुलिस को बताया कि दोपहर बुधवार को शाम 4 से 5 बजे के बीच वो स्कूल के बाहर लगे हैंडपंप में पानी पी रहा था। इसी दौरान अचानक से भरभराकर दीवार गिर गई। इसी की चपेट में मासूम दब गया, जिसे ग्रामीणों ने भारी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल किशोर को निजी वाहन से जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जिला अस्पताल पहुंची कोटर पुलिस
कोटर पुलिस को हादसे की सूचना रात में जिला अस्पताल से सरपंच पति के जरिये मिली। थाने से दो पुलिसकर्मी अस्पताल भेजे गए, लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी। मौत की खबर मिलते ही रात को ही थाना प्रभारी दिलीप मिश्रा भी अस्पताल पंहुच गए और घटनाक्रम के संबंध में परिजन से जानकारी ली। मृतक के शव को मरचुरी में शिफ्ट कराकर पुलिस थाना लौटी। इसी के साथ रात 12 बजे के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरु की गई।
मामले को लेकर सरपंच पति ने पुलिस को बताया कि प्राथमिक शाला में नए भवन बनने के बाद भी पुराने जर्जर भवन को डिस्मेंटल नहीं कराया गया। इस संबंध में पंचायत ने शिक्षा विभाग व लोक निर्माण विभाग से पत्राचार भी किया है। 2 साल से ये जर्जर दीवार और भवन इसी तरह छुटपुट हादसों का कारण बनता रहा है। लेकिन, अब ये गांव के एक मासूम का काल भी बन गया है।
जांच में जुटी पुलिस
थाना प्रभारी दिलीप मिश्रा ने बताया कि, हादसे की जानकारी सरपंच पति के माध्यम से मिली थी। प्राथमिक स्कूल के जर्जर भवन से लगा हुआ ही सरकारी हैंड पंप है। वहां अतुल एक अन्य बच्चे के साथ पानी पी रहा था। तभी अचानक स्कूल की दीवार भरभराकर उसपर आ गिरी। दीवार के मलबे में दबे अतुल को स्थानीय लोगों ने कुछ ही देर में निकाल लिया। लेकिन इस घटनाक्रम में बच्चा बुरी तरह घायल हो गया था। इसके बाद परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई।