scriptएमपी के 5 जिलों में बनेंगे ‘आदर्श श्रम कल्याण केंद्र’, ली जाएगी जमीन | 'Adarsh ​​Shram Kalyan Kendra' will be built in 5 districts of MP, land will be acquired | Patrika News
सतना

एमपी के 5 जिलों में बनेंगे ‘आदर्श श्रम कल्याण केंद्र’, ली जाएगी जमीन

mp news: नवीन भवन में सुसज्जित लाइब्रेरी के अलावा सिलाई केन्द्र, टीवी, कप्यूटर की व्यवस्था की जाएगी।

सतनाJan 22, 2025 / 03:52 pm

Astha Awasthi

Adarsh ​​Shram Kalyan Kendra

Adarsh ​​Shram Kalyan Kendra

mp news: मध्यप्रदेश में श्रमिकों के कल्याण की दिशा में पहल करते हुए सरकार पांच जिलों में आदर्श श्रम कल्याण केन्द्र बनाने जा रही है। श्रम विभाग लगभग पांच करोड़ की लागत से सतना, उज्जैन, पीथमपुर, भोपाल और जबलपुर में ये केंद्र बनाएगा। नवीन भवन में सुसज्जित लाइब्रेरी के अलावा सिलाई केन्द्र, टीवी, कप्यूटर की व्यवस्था की जाएगी। इसमें 200 व्यक्तियों के लिए सभागार, रसोई घर एवं प्रसाधन की सुविधाएं होंगी। श्रमिक एवं उनके परिवारजन अपने पारिवारिक आयोजन कर सकेंगे।
इन केन्द्रों में श्रमिकों के लिए सांस्कृतिक, शैक्षणिक एवं प्रशिक्षण संबंधी आयोजन किए जाएंगे। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद इस प्रस्ताव में तेजी आई है। श्रम कल्याण मंडल के कल्याण आयुक्त ने कलेक्टरों को इसके लिए आवश्यक 2856 वर्ग मीटर की जमीन आवंटित करने के लिए पत्राचार किया है।
ये भी पढ़ें: सरोगेसी के नियमों में बड़ा बदलाव, संतान सुख पाने के लिए सरकार ने दी बड़ी राहत


बनाए जाएंगे नए भवन

आदर्श श्रम कल्याण केन्द्र के लिए कुल 2856 वर्गमीटर जमीन ली जाएगी। इसके 1367 वर्गमीटर के हिस्से में नए भवन का निर्माण कार्य किया जाएगा। इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने डिजाइन तैयार कर लिया है और कलेक्टर से औद्योगिक क्षेत्रों के नजदीक उपयुक्त जमीन आवंटन की मांग की गई है, ताकि ज्यादा से ज्यादा श्रमिक इन केंद्रों का लाभ उठा सकें। सीएम ने प्रोजेक्ट की 18 सितंबर 2024 को समीक्षा की थी। योजना को तेजी से धरातल पर उतारने के निर्देश दिए थे।

Hindi News / Satna / एमपी के 5 जिलों में बनेंगे ‘आदर्श श्रम कल्याण केंद्र’, ली जाएगी जमीन

ट्रेंडिंग वीडियो