scriptएमपी के धार्मिक स्थल में हो रहा था फर्जीवाड़ा, मफलर-टोपा पहनकर पहुंचे CMO ने खोली पोल | CMO did a sting operation in MP, fraud was being committed in the darshan of God | Patrika News
सतना

एमपी के धार्मिक स्थल में हो रहा था फर्जीवाड़ा, मफलर-टोपा पहनकर पहुंचे CMO ने खोली पोल

MP news: चित्रकूट के प्रमुख धार्मिक स्थल पर मफलर और टोपा पहनकर निकले सीएमओ ने टिकट ब्लैक करने वाले आरोपितों को पकड़ लिया।

सतनाJan 17, 2025 / 04:40 pm

Astha Awasthi

fraud

fraud

MP news: चित्रकूट के प्रमुख धार्मिक स्थल गुप्त गोदावरी में टिकटों की ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है। इसमें सीएमओ विशाल सिंह ने दो आउटसोर्स कर्मियों पर एफआइआर दर्ज कराई है। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद सीएमओ ने एक स्टिंग ऑपरेशन किया।
मफलर और टोपा पहनकर निकले सीएमओ ने टिकट ब्लैक करने वाले आरोपितों को पकड़ लिया। इसके बाद आरोपित कर्मचारियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करा उन्हें निलंबित कर दिया। साथ ही गुप्त गोदावरी के प्रभारी को हटाकर उनके स्थान पर नए व्यक्ति की नियुक्ति कर दी है।

स्टिंग ऑपरेशन का किया प्लान

सीएमओ विशाल सिंह को गुप्त गोदावरी में दर्शनार्थियों की टिकट की ब्लैक मेलिंग की शिकायत मिल रही थी। इस पर उन्होंने गुरुवार को स्टिंग ऑपरेशन प्लान किया। सुबह 6.30 बजे वे अपने तीन मातहत संदीप, राजेश और प्रभात के साथ पहुंचे। सीएमओ ने मफलर और टोपा लगाकर अपना चेहरा ढक रखा था।
अन्य कर्मचारी भी शाल ओढ़कर खुद की पहचान छिपा रखी थी। सभी ने लाइन में लगकर गुप्त गोदावरी दर्शन की टिकट ली। इसके बाद लाइन में लगकर गुप्त गोदावरी गेट तक पहुंचे। यहां पर सीएमओ और उनके मातहतों ने गेट पर मौजूद आउटसोर्स कर्मी हुकुमचंद्र को टिकट दी।
MP news

ये भी पढ़ें: एमपी में बनेगा नया ‘कॉरिडोर’, ली जाएगी 17 गांवों की जमीन


ब्लैक में बेच रहा था टिकट

हुकुमचंद्र ने टिकट फाड़ने के बजाय टिकट अपने पास रख लिया और उन्हें अंदर जाने को कह दिया। इसके बाद सीएमओ सहित अन्य अंदर गए। वहां एक स्थान पर रुककर उन्होंने देखा कि हुकुमचंद्र ने यह टिकट अन्य आउटसोर्स कर्मी बाबूराम पटेल को दे दी। उसे बाबूराम आगे जाकर तीर्थ यात्रियों को ब्लैक में बेच रहा था। इसके बाद सीएमओ और अन्य कर्मचारी वापस लौटे। कुछ देर इधर-उधर टहलने के बाद सीएमओ वापस बाबूराम के पास पहुंचे।
उसे बाहर से आना बताकर बिना लाइन में लगे टिकट देने को कहते हैं। उससे दो टिकट खरीदते हैं। जैसे ही बाबूराम सीएमओ को टिकट देता है, वैसे ही वहीं पास में खड़े संदीप, राजेश और प्रभात बाबूराम को पकड़ लेते हैं। आगे जाकर हुकुमचंद्र को भी पकड़कर सीएमओ के पास ले आते हैं। यहां से दोनों आउटसोर्स कर्मी को पकड़कर कार्यालय लाया गया।

जब्त किए 82 टिकट, पंचनामा बनाया

कार्यालय में दोनों आउटसोर्स कर्मियों की तलाशी ली गई। उनके पास से 82 टिकट तथा 3140 रुपए जब्त किए गए। इसमें से 2 टिकट मुख्य नगर पालिका अधिकारी को बेचा गया था। इस पूरे घटनाक्रम का पंचनामा तैयार किया गया। आरोपियों को थाने ले जाकर एफआइआर दर्ज करवाई गई।

दोनों को अ​भिरक्षा में लेकर विवेचना शुरू

सीएमओ की शिकायत पर चित्रकूट थाने में पुलिस ने अपराध क्र. 10/2025 धारा 318(4), 3(5) बीएनएस का प्रकरण कायम कर लिया है। आरोपी बाबूराम पटेल पिता बादेराम पटेल निवासी टेढ़ी थाना चित्रकूट जिला सतना तथा हुकुम चन्द्र यादव पिता इन्द्रपाल यादव निवासी थरपहाड़ थाना चित्रकूट जिला सतना को अभिरक्षा में लेकर विवेचना प्रारंभ कर दी है।

प्रभारी को हटाया

इस घटना के बाद सीएमओ ने पर्यटन केंद्र गुप्त गोदावरी के प्रभारी रमेश नारायण तिवारी (पद-समय पाल) को प्रभारी से हटाते हुए अनिल कुमार तिवारी सहायक ग्रेड 3 को प्रभारी बनाया है। निर्देश दिया है कि गुप्त गोदावरी में कार्यरत सभी व्यक्तियों का सात दिवस में पुलिस वेरीफिकेशन कराएंगे। साथ ही वाहन चालक सत्यप्रकाश को भी गुप्त गोदावरी से मुक्त कर दिया गया है।

Hindi News / Satna / एमपी के धार्मिक स्थल में हो रहा था फर्जीवाड़ा, मफलर-टोपा पहनकर पहुंचे CMO ने खोली पोल

ट्रेंडिंग वीडियो