scriptएमपी के इस जिले में तीन सार्वजनिक अवकाश घोषित, जारी हुआ आदेश | holiday Maihar Collector Rani Batad issued order for 3 public holidays | Patrika News
सतना

एमपी के इस जिले में तीन सार्वजनिक अवकाश घोषित, जारी हुआ आदेश

holiday: बुधवार 15 जनवरी को कलेक्टर ने जारी किया आदेश, 3 फरवरी को बसंत पंचमी के साथ इन दो दिनों पर भी रहेगा सार्वजनिक अवकाश..।

सतनाJan 15, 2025 / 09:34 pm

Shailendra Sharma

maihar holiday
holiday: मध्यप्रदेश के नए जिले मैहर में कलेक्टर रानी बाटड़ ने बुधवार 15 जनवरी को जिले में सार्वजनिक अवकाश को लेकर एक आदेश जारी किया है। इस आदेश में साल 2025 में तीन सार्वजनिक अवकाशों का ऐलान किया गया है। मैहर कलेक्टर की ओर से जारी किया गया ये आदेश बैंकों व कोषालयों को छोड़कर शेष सभी संस्थानों पर लागू होगा। तो चलिए आपको बताते हैं कि आदेश में किन तीन दिनों पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किए गए हैं।
holiday letter

तीन सार्वजनिक अवकाश घोषित

कलेक्टर रानी बाटड़ ने जो आदेश जारी किया है उसके मुताबिक पहला सार्वजनिक अवकाश 3 फरवरी दिन को बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में रहेगा। 3 फरवरी को सोमवार है ऐसे में रविवार के बाद सोमवार को सार्वजनिक अवकाश होने से कर्मचारियों को एक साथ दो दिन की छुट्टी मिल जाएगी। दूसरा सार्वजनिक अवकाश 30 सितंबर को दशहरा पर रहेगा इस दिन मंगलवार है। वहीं तीसरा सार्वजनिक अवकाश 23 अक्टूबर को भाईदूज के उपलक्ष्य में घोषित किया गया है इस दिन गुरुवार है।

Hindi News / Satna / एमपी के इस जिले में तीन सार्वजनिक अवकाश घोषित, जारी हुआ आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो