scriptDM का आदेश जारी, नर्सरी से कक्षा 8 तक बंद रहेंगे स्कूल | Schools Closed: Holiday in schools from nursery to class 8, DM's order issued | Patrika News
शाहडोल

DM का आदेश जारी, नर्सरी से कक्षा 8 तक बंद रहेंगे स्कूल

Winter Holiday: मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में कड़ाके की ठंड के चलते नर्सरी से कक्षा 8 तक के बच्चों की छुट्टी कर दी गई है।

शाहडोलJan 15, 2025 / 11:34 am

Astha Awasthi

Schools Closed

Schools Closed

School Holiday 2025: मध्यप्रदेश के कई जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। शहडोल जिले में भी लगातार तापमान नीचे जा रहा है। जिसके चलते छोटे बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी हो रही है। बढ़ती ठंड को देखते हुए कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के बच्चों की 2 दिन के लिए छुट्टी कर दी गई है। जानकारी के लिए बता दें कि ये छुट्टी 15 जनवरी और 16 जनवरी 2 दिन के लिए घोषित की गई है।
Schools Closed

जारी कर दिए आदेश

जिले के जिला शिक्षा अधिकारी डॉ एम एल पाठक ने आदेश जारी किया है जो कलेक्टर द्वारा अनुमोदित है। इस आदेश में लिखा है कि शीत ऋतु एवं तापमान में लगातार गिरावट के चलते जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय, प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं सीबीएसई, आईईएसई सहित कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के छात्र छात्राओं की 15 जनवरी से 16 जनवरी तक अवकाश घोषित किया जाता है।
इस दौरान समस्त शिक्षक नियमित समय पर विद्यालय में उपस्थित होकर अपने कार्यालयीन कार्य को संपादित करेंगे। आदेश में बच्चों की छुट्टी कर दी गई है लेकिन शिक्षकों को स्कूल जाना होगा और अपने कार्य निरंतर करने होंगे।

पड़ रही कड़ाके की ठंड

जिले में सुबह से कोहरे की धुंध छाई रहती है। कोहरे के कारण विजिबिलिटी भी बहुत कम हो जाती है। इससे वाहन चलाने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कोहरे के साथ ही कड़ाके की ठंड लोगों की दिनचर्या को प्रभावित कर रही है। तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। सुबह कोहरे की धुंध और दिनभर सर्द हवाओं के कारण लोग घर के अंदर रहने मजबूर कर दिया। बीते दिन सुबह 10 बजे तक सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए। कोहरे की धुंध छटने के बाद सूर्यदेव के दर्शन हुए। इधर पूरा विराट मंदिर मंगलवार को पूरी तरह से कोहरे की आगोश में रहा। शहर में सुबह 8.30 बजे तक कोहरा रहा।

Hindi News / Shahdol / DM का आदेश जारी, नर्सरी से कक्षा 8 तक बंद रहेंगे स्कूल

ट्रेंडिंग वीडियो