scriptअवैध संबंध के शक में अधेड़ की हत्या, दो भाईयों ने जंगल में फेंकी लाश, मची सनसनी | murder on suspicion of having an illicit relationship in shahdol | Patrika News
शाहडोल

अवैध संबंध के शक में अधेड़ की हत्या, दो भाईयों ने जंगल में फेंकी लाश, मची सनसनी

illicit relations: शहडोल में दो भाइयों ने एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति की हत्या कर उसकी लाश की जंगल के नाले में फेंक दिया।

शाहडोलJan 14, 2025 / 03:29 pm

Akash Dewani

murder on suspicion of having an illicit relationship in shahdol
illicit relations: मध्य प्रदेश के शहडोल से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां मीठी गांव के पास जंगल में एक चोखेलाल नापित (52) नाम के व्यक्ति की लाश मिली है। यह लाश जंगल के नाले के अंदर मिली। बताया जा रहा है कि आरिफ और छोटू नाम के दो भाईयों व्यक्ति की हत्या की है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। आरोपी अभी फरार है।

ये है मामला

दरअसल, ये घटना सोमवार की है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में आरिफ और छोटू ने चोखेलाल को बेरहमी से पीटा। उन्होंने चोखेलाल को तब तक पीटा जब तक वह बेहोश नहीं हो गया। बुरी तरह घायल करने के बाद आरिफ और छोटू चोखेलाल को बाइक पर बैठाकर जंगल की ओर ले गए। ग्रामीणों ने दोनों भाइयों का पीछा किया लेकिन कुछ दूर जाने के बाद दोनों भाई जंगल में गायब हो गए। इसके बाद ग्रामीणों ने डायल 100 को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर जंगल में तलाश शुरू कर दी खोजबीन के दौरान उन्हें नाले में चोखेलाल का शव मिला।
ये भी पढ़े- हिस्ट्रीशीटर से कम नहीं यह तहसीलदार, 10 साल में 16 FIR, अब यौन शोषण का आरोप

यह था कारण

बताया जा रहा है कि आरिफ और छोटू को चोखेलाल के चरित्र पर संदेह करते थे। दोनों भाइयों को लगता था कि चोखेलाल लगातार उनके घर आता-जाता है। इस कारण उसका घर में किसी महिला से अवैध संबंध है। सोमवार सुबह चोखेलाल से आरिफ और छोटू का इसी बात को लेकर जमकर विवाद हो गया था।
ये भी पढ़े- किसानों के लिए खुशखबरी, सीएम मोहन यादव ने दिन में भी बिजली देने का किया ऐलान

पुलिस ने कहा दो भाइयों पर हत्या का आरोप

इस मामले में सीधी थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा का कहना है कि उन्होंने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा दिया है। हत्या का आरोप दो सगे भाइयों पर लगा है। हालांकि, दोनों अभी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Hindi News / Shahdol / अवैध संबंध के शक में अधेड़ की हत्या, दो भाईयों ने जंगल में फेंकी लाश, मची सनसनी

ट्रेंडिंग वीडियो