रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव : मेहमानों के आवभगत के लिए तैयार शहर, 9 होटल बुक, आवागमन के लिए रूट तय
इंजीनियरिंग कॉलेज में तैयार हो रहे डोम, दीवारों में रंग रोगन, मार्गों को कर रहे व्यवस्थित
शहडोल. तीन दिन बाद संभागीय मुख्यालय में होने वाले रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव को लेकर पूरा शहर सज रहा है। यहां बड़े-बड़े उद्यमियों, निवेशकों का जमावड़ा लगने वाला है। इन मेहमानों के लिए शहर की होटलों को पहले ही बुक कर लिया गया है। इनके आवागमन के लिए रूट निर्धारित कर लिया गया है। मेहमान जिस मार्ग से कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे उसे होर्डिंग से सुसज्जित कर दिया गया है। शहर के डिवाइडरों के रंग रोगन के साथ ही मुख्य मार्गों को व्यवस्थित किया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल इंजीनियरिंग कॉलेज में भी पिछले 10 दिन से तैयारियां चल रही है। पूरे कॉलेज परिसर को व्यवस्थित ढंग से सजाया जा रहा है। उद्यमियों, निवेशकों व डेलीगेट्स के लिए अलग-अलग डोम तैयार किए जा रहे हैं। कैम्पस सुसज्जित और आकर्षक हो इसके लिए आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं।
दस दिन से 250 कर्मचारी कर रहे कार्य
अहमदाबाद की गो बनाना कंपनी को कार्यक्रम की तैयारी, ब्रांडिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कंपनी के प्रोडक्शन मैनेजर शुभम पाटिल ने बताया कि 3 जनवरी को कार्यक्रम स्थल में रूपेरखा व नाप जोख सहित कार्ययोजना बनाई गई थी। इसके बाद 5 जनवरी से लगभग 250 कर्मचारी डोम, हैंगर, एलईडी, डोम व ब्रांडिंग के कार्य में लगे हुए हैं।
सडक़ों की मरम्मत, हो रहा रंग रोगन
कॉन्क्ेलव में शिरकत करने आ रहे उद्यमियों के लिए बाइपास रोड से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के रूट तय किया गया है। शहर के 9 बड़े होटलों में 200 से अधिक लोगों के रुकने की व्यवस्था की गई है। इन्हे आकर्षित करने के लिए सडक़ों को व्यवस्थित कर डिवाइडरों का रंग रोगन कराया जा रहा है।
सीएम ने 5-5 उद्यमियों से किया संवाद
रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव संभाग के तीनों जिलों शहडोल, उमरिया और अनूपपुर के 5-5 पुराने उद्यमियों से संवाद किया है। इस दौरान उन्होंने भविष्य की संभावनाओं, उद्यमियों को हो रही समस्या, उनके समाधान को लेकर चर्चा की। संभाग में किन-किन उद्योगों को लेकर अपार संभावनाएं हैं, उद्योग स्थापित करने के लिए और क्या-क्या किया जा सकता है। इन सभी प्रमुख बिंदुओं को लेकर उन्होंने जानकारी ली है।
32 हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश
रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव को लेकर पूरा प्रशासनिक अमला तैयारी में जुटा है। संभाग के युवाओं का भविष्य बेहतर बनाने ज्यादा से ज्यादा निवेश पर जोर दिया जा रहा है। संभाग में अलग-अलग निवेशकों ने अब तक 32 हजार करोड़ से ज्यादा के निवेश का प्रस्ताव दिया है। निवेश के लिए अभी भी पोर्टल ओपेन रखा गया है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 5112 लोगों ने पंजीयन कराया है। निवेशकों से लगातार प्रशासन, समाजेसवी व जनप्रतिनिधि संपर्क कर रहे हैं।
विद्यार्थियों में उत्साह, पेंटिंग से सजा रहे दीवार
यूआईटी कॉलेज में हो रहे इस कार्यक्रम को लेकर वहां के विद्यार्थियों में काफी उत्साह देखने मिल रहा है। उनके सुनहरे भविष्य के लिए आयोजित हो रहे इस कॉन्क्लेव की तैयारी में वह हाथ बंटा रहे हैं। यूआईटी कॉलेज के विद्यार्थी तकनीकी पहलुओं के साथ ही परिसर को व्यवस्थित करने में सहयोग कर रहे हैं। कॉलेज कैम्पस की दीवारों के रंग रोगन के साथ ही इनमें आकर्षक पेंटिंग बनाने का कार्य भी इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र-छात्रा बड़ी तन्मयता के साथ कर रहे हैं। इसमें कॉलेज प्रबंधन भी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित कर रहा है।
Hindi News / Special / रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव : मेहमानों के आवभगत के लिए तैयार शहर, 9 होटल बुक, आवागमन के लिए रूट तय