पुलिस के अनुसार बोरानाडा थाने में बोलेरो बतौर चेतक ड्यूटी में लगी हुई है। चालक श्रवण कुमार हेड कांस्टेबल जयसिंह के साथ नवकार धाम में जैन समाज के धार्मिक कार्यक्रम में ड्यूटी पर जाने के लिए थाने से रवाना हुए। नारनाडी में एक पेट्रोल पम्प के सामने पहुंचे तो पीछे से तेज रफ्तार और लापरवाही से डम्पर आया और साइड में चल रही डायल 112 की बोलेरो को पीछे से टक्कर मार दी। बोलेरो अनियंत्रित हो गई और रोड से उतरकर तीन-चार बार पलट गई। हेड कांस्टेबल जयसिंह के सिर में चोट आई। चालक श्रवण कुमार भी चोटिल हुआ। आस-पास के ग्रामीण मौके पर आए और दोनों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। हादसे में चेतक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। चालक श्रवण कुमार ने डम्पर चालक गायड़राम के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई। थानाधिकारी शकील अहमद का कहना है कि डम्पर जब्त कर खाटावास गांव निवासी गायड़राम पुत्र कालूराम देवासी को गिरफ्तार किया गया। जिसे जमानत पर छोड़ा गया। झपकी आने से हादसा हुआ है।