साथ ही कई ऐच्छिक अवकाश घोषित किए गए हैं। जिससे स्कूल और ऑफिस के लोगों को छुट्टी का पूरा फायदा होगा। इन अवकाशों में मकर संक्रान्ति की छुट्टी नहीं थी। इसी बीच 14 जनवरी की भी छुट्टी का घोषित कर दी गई है।
ये भी पढ़ें: एमपी में बनेगा नया ‘कॉरिडोर’, ली जाएगी 17 गांवों की जमीन 14 जनवरी की छुट्टी घोषित, आदेश जारी
बता दें कि सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा ने शुक्रवार को आदेश जारी करते हुए 14 जनवरी का स्थानीय अवकाश घोषित किया है, क्योंकि उस दिन मकर संक्रान्ति है। इसके साथ ही 1 अक्टूबर दशहरा और 23 अक्टूबर भाईदूज पर को भी स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। यह आदेश बैंकों और ट्रेजरी पर लागू नहीं होगा।
68 ऐच्छिक छुट्टियां घोषित
सरकार ने साल 2025 की छुट्टियों का सरकारी कैलेंडर में इस बार 68 ऐच्छिक छुट्टियां घोषित की हैं। प्रत्येक शासकीय कर्मचारी को 68 ऐच्छिक छुट्टियों में से उनकी इच्छानुसार तीन दिन की छुट्टियां दी जायेंगी, उससे अधिक नहीं दी जाएंगी।