scriptआधी रात को चित्रकूट पहुंचे सीएम मोहन यादव, कर रहे समीक्षा बैठक | mp news CM Mohan Yadav reached Chitrakoot at midnight holding review meeting | Patrika News
सतना

आधी रात को चित्रकूट पहुंचे सीएम मोहन यादव, कर रहे समीक्षा बैठक

MP News: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव चित्रकूट दौरे पर हैं। वह चित्रकूट लोक की समीक्षा बैठक कर रहे हैं।

सतनाJan 14, 2025 / 01:57 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव अचानक आधी रात को चित्रकूट पहुंच गए। जहां उनका स्थानीय नेताओं द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने आरएसएस के सह कार्यवाह सुरेश सोनी से मुलाकात की। सीएम के अचानक चित्रकूट पहुंचने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। फिलहाल, डॉ मोहन यादव जनप्रतिनिधियों के साथ अभी समीक्षा बैठक ले रहे हैं।

सीएम कर रहे हैं चित्रकूट लोक के विकास की समीक्षा बैठक


सीएम डॉ मोहन यादव चित्रकूट लोक के विकास की समीक्षा बैठक कर रहे हैं। उनके साथ बैठक में सांसद गणेश सिंह, विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार, राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी, कलेक्टर अनुराग वर्मा मौजूद हैं। सीएम डॉ मोहन यादव शाम 4 बजे चित्रकूट से प्रस्थान करेंगे। जिसके बाद शाम 6 बजे रीवा एयरपोर्ट से भोपाल पहुंचेंगे। माना जा रहा है कि चित्रकूट तपोभूमि के विकास कार्यों के लिए 750 करोड़ का डीपीआर तैयार किया है। जिसकी समीक्षा करने सीएम चित्रकूट पहुंचे हैं।

अचानक रात में सीएम चित्रकूट पहुंचे


सीएम डॉ मोहन यादव अचानक डेढ़ बजे रात चित्रकूट पहुंच गए। यहां पहुंचकर उन्होंने आरएसएस के अखिल भारतीय सह कार्यवाह सुरेश सोनी से मुलाकात की।

बनाया जाएगा चित्रकूट लोक


चित्रकूट में 80 एकड़ में रामायण एक्सपीरियंस पार्क बनाया जाएगा। जिसमें 151 फीट की ऊंची रामजी की प्रतिमा होगी। साथ ही माता सीता और लक्ष्मण की प्रतिमा भी लगाई जानी है। इसके अलावा मल्टी फैसिलिटी सेंटर, ट्रैफिक कमांड सेंटर, नई सड़कें, मंदाकिनी नदी पर अतिरिक्त ब्रिज जैसे कई अन्य प्रोजेक्ट्स शामिल किए गए हैं।

Hindi News / Satna / आधी रात को चित्रकूट पहुंचे सीएम मोहन यादव, कर रहे समीक्षा बैठक

ट्रेंडिंग वीडियो