scriptएमपी में EOW ने आरआई को रिश्वत लेते पकड़ा, इस काम के मांगे थे 40 हजार रुपए | mp news RI caught Red handed taking bribe of 14 thousand by EOW team | Patrika News
सतना

एमपी में EOW ने आरआई को रिश्वत लेते पकड़ा, इस काम के मांगे थे 40 हजार रुपए

mp news: रिश्वत के 26 हजार रुपए पहले ले चुका था आरआई, 14 हजार रूपए लेते हुए EOW की टीम ने रंगेहाथों पकड़ा…।

सतनाJan 17, 2025 / 05:11 pm

Shailendra Sharma

SATNA
mp news: मध्यप्रदेश में रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है। लगभग हर दूसरे दिन कहीं न कहीं रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारी रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़े जा रहे हैं लेकिन इसके बावजूद रिश्वतखोर बाज आते नजर नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला मध्यप्रदेश के सतना जिले का है जहां रिवेन्यू इंस्पेक्टर (आरआई) को EOW (आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ) की टीम ने रंगेहाथों पकड़ा है।

किसान से मांगी 40 हजार रुपए रिश्वत

सतना जिले के बिरसिहंपुर में पदस्थ आरआई अजय सिंह को शुक्रवार को EOW रीवा की टीम ने 14 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा है। रिश्वतखोर आरआई अजय सिंह ने बिरसिंहपुर के ही रहने वाले किसान रमेश पांडेय से उनकी जमीन का सीमांकन करने के एवज में 40 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। किसान रमेश कुमार दो किस्तों में पहले 6 हजार रुपए और फिर 20 हजार रूपए कुल 26 हजार रूपए आरआई अजय सिंह को दे भी चुका था।

यह भी पढ़ें

एमपी में कौन होगा अगला बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष? रेस में कई बड़े नेता



14 हजार रूपए लेते EOW ने रंगेहाथों पकड़ा

26 हजार रूपए लेने के बाद भी जब आरआई अजय सिंह बाकी 14 हजार रूपए की डिमांड करने लगा तो किसान रमेश पांडेय ने रीवा EOW में शिकायत की थी। जिसके आधार पर EOW की टीम ने जाल बिछाया और 14 हजार रुपए रिश्वत लेकर फरियादी को आरआई के पास भेजा तो आरआई अजय सिंह सर्किट हाउस में रिश्वत ले रहा था। तभी EOW की टीम ने आरआई अजय सिंह को रंगेहाथों धरदबोचा।

Hindi News / Satna / एमपी में EOW ने आरआई को रिश्वत लेते पकड़ा, इस काम के मांगे थे 40 हजार रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो