scriptडिप्टी कलेक्टर बनकर आई किसान की बेटी तो स्वागत में स्टेशन पहुंचा पूरा गांव | MPPSC SUCCESS STORY Satna farmer daughter Swati Singh becomes Deputy Collector | Patrika News
सतना

डिप्टी कलेक्टर बनकर आई किसान की बेटी तो स्वागत में स्टेशन पहुंचा पूरा गांव

MPPSC SUCCESS STORY: MPPSC 2022 में स्वाति ने पूरे प्रदेश में हासिल की है सातवीं रैंक, डिप्टी कलेक्टर बेटी का गांव वालों ने किया भव्य स्वागत..।

सतनाJan 23, 2025 / 06:23 pm

Shailendra Sharma

SWATI SINGH
MPPSC SUCCESS STORY: मध्यप्रदेश में बीते दिनों MPPSC 2022 (मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग) का रिजल्ट घोषित हुआ है। इसमें सतना जिले के एक छोटे से गांव के एक किसान की बेटी स्वाति सिंह ने कामयाबी हासिल की है और अपनी मेहनत व लगन से वो पूरे प्रदेश में सातवीं रैंक लेकर आई है। डिप्टी कलेक्टर बनकर जब स्वाति अपने घर लौटी तो उसके स्वागत के लिए मानो पूरा गांव उमड़ पड़ा। स्वाति को रेलवे स्टेशन पर रिसीव करने के लिए इतने लोग पहुंचे की पूरा प्लेटफॉर्म स्वागत करने वालों से भर गया।
SWATI SINGH SATNA

किसान की बेटी बनी डिप्टी कलेक्टर

सतना जिले के छोटे से गांव दलदल के रहने वाले किसान पुष्पराज सिंह की बेटी स्वाति सिंह एमपीपीएससी (MPPSC) क्लियर कर डिप्टी कलेक्टर बन गई हैं। MPPSC 2022 में स्वाति सिंह ने सातवीं रैंक हासिल की है। डिप्टी कलेक्टर बनकर जब स्वाति सिंह पहली बार सतना पहुंची तो परिजन के साथ मानो पूरा गांव उनके स्वागत के लिए स्टेशन पर पहुंच गया। ढोल नगाड़ों और फूल मालाओं के साथ स्वाति सिंह का भव्य स्वागत किया गया।

यह भी पढ़ें

एमपी के इस जिले के तीन युवाओं ने क्लियर किया एमपी-पीएससी, बने अधिकारी


SWATI SATNA


चौथी बार में मिली सफलता

स्वाति सिंह ने डिप्टी कलेक्टर बनने के लिए काफी मेहनत की है। वो तीन बार असफल भी हुईं लेकिन हार नहीं मानीं और अब अपना लक्ष्य हासिल कर लिया। स्वाति ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सीएमए स्कूल सतना से की है। उन्होंने फिजिक्स केमेस्ट्री और गणित का विषय लेकर अपनी पढ़ाई पूरी की है। स्वाति के पिता पुष्पराज सिंह किसान हैं और उनकी मां उर्मिला सिंह गृहणी हैं। स्वाति की एक बड़ी बहन हैं जिनकी शादी हो चुकी है और छोटा भाई अंश सिंह भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है।

Hindi News / Satna / डिप्टी कलेक्टर बनकर आई किसान की बेटी तो स्वागत में स्टेशन पहुंचा पूरा गांव

ट्रेंडिंग वीडियो