scriptएमपी में सिर्फ 1 हजार रूपए के लिए दांव पर लगा दी सरकारी नौकरी, आगे हुआ ये… | Patwari put his Govt job at stake for just 1000 rupees Lokayukta caught red handed | Patrika News
सतना

एमपी में सिर्फ 1 हजार रूपए के लिए दांव पर लगा दी सरकारी नौकरी, आगे हुआ ये…

Patwari Caught Taking Bribe: मध्यप्रदेश में पटवारी रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे हैं, इस बार तो महज 1 हजार रूपए के लिए पटवारी ने अपनी सरकारी नौकरी दांव पर लगा दी..।

सतनाOct 18, 2024 / 10:09 pm

Shailendra Sharma

satna news
Patwari Caught Taking Bribe: मध्यप्रदेश में सरकारी कर्मचारियों को अच्छी खासी तनख्वाह मिलती है लेकिन इसके बावजूद रिश्वत लेने से अधिकारी-कर्मचारी बाज नहीं आते। पटवारी के हाल तो कुछ ऐसे हैं कि जब तक रिश्वत के रूपयों से गद्दी गर्म नहीं होती मानो उनकी कलम ही नहीं चलती है। सतना जिले में तो एक पटवारी ने महज 1 हजार रुपए के लिए अपनी सरकारी नौकरी ही दांव पर लगा दी और एक हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त के हत्थे चढ़ गया।
मामला सतना जिले के रामपुर बघेलान तहसील के कृष्णगढ़ का है जहां पदस्थ पटवारी सुरेश साकेत को एक हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रीवा लोकायुक्त की टीम ने रंगेहाथों पकड़ा है। रिश्वतखोर पटवारी सुरेश साकेत ने पुश्तैनी जमीन का बंटवारा होने के बाद ऋण पुस्तिका बनवानेआए किसान रामनाथ से 1 हजार रूपए की रिश्वत की मांग की थी।

यह भी पढ़ें

फ्लैट में हिंदू लड़कियों के साथ पकड़ाए फैजान का मोबाइल ने खोल डाला काला चिट्ठा..



किसान रामनाथ प्रजापति ने बताया कि जब वो ऋण पुस्तिका बनवाने के लिए पटवारी सुरेश साकेत के पास गया तो पहले तो वो परेशान करता रहा और फिर 1 हजार रुपए रिश्वत की मांग की। जिसकी शिकायत रामनाथ ने रीवा लोकायुक्त कार्यालय में की जिस पर कार्रवाई करते हुए रिश्वतखोर पटवारी सुरेश साकेत को लोकायुक्त की टीम ने रंगहाथों पकड़ा है।

Hindi News / Satna / एमपी में सिर्फ 1 हजार रूपए के लिए दांव पर लगा दी सरकारी नौकरी, आगे हुआ ये…

ट्रेंडिंग वीडियो