संभल जिले में अभियान चलाकर 605 वाहनों के चालान किए गए। यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ यातायात पुलिस द्वारा निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी। मॉडिफाइड सायलेंसर लगाकर ठांय-ठांय करने व स्टंट करने वाले वाहन सवारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मुरादाबाद में पति ने दिया तीन तलाक, महिला का कहना दहेज के लिए करते थे परेशान
मॉडिफाइड साइलेंसर से स्वास्थ्य पर पड़ता है बुरा असरयातायात निदेशालय के मुताबिक दोपहिया वाहनों में मॉडिफाइड और रेट्रो साइलेंसर के प्रयोग से होने वाले ध्वनि प्रदूषण की वजह से आमजन के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता हैं। साथ ही राहगीरों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हाई प्रेशर हॉर्न ध्वनि प्रदूषण का उत्सर्जन भी करता है।