बिना पर्ची के आरोपियों से मिला सपा नेता
दरअसल, संभल हिंसा के आरोपियों से सपा विधायक नवाब जान, चौधरी समरपाल सिंह, पूर्व सांसद एसटी हसन के साथ कई सपा नेताओं ने जेल में मुलाकात की थी। इस दौरान सपा नेताओं ने बिना किसी पर्ची के आरोपियों से मुलाकात की। जानकारी के मुताबिक, मुलाकात के समय जेल मैनुअल का पालन भी नहीं किया गया।
सस्पेंड हुए जेलर और डिप्टी जेलर
शासन से मिले निर्देश के मुताबिक, डीजी जेल ने डीआईजी जेल कुंतल किशोर को इस मामले की जांच सौंपी थी। इसी क्रम में, जेलर विक्रम सिंह यादव और डिप्टी जेलर प्रवीण सिंह को डीजी जेल पीवी राम शास्त्री ने सस्पेंड कर दिया है। साथ ही, जेल अधीक्षक पर भी लापरवाही बरतने का आरोप है। मुलाकात के बाद किया था पोस्ट
सपा विधायक नवाब जान, चौधरी समरपाल सिंह, पूर्व सांसद एसटी हसन के साथ कुल 15 लोग जेल में आरोपियों से मिलने पहुंचे थे। इस मुलाकात के बाद समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, “ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर मुरादाबाद जिला कारागार में बंद संभल हिंसा के निर्दोष लोगों से समाजवादी पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की और उनका दुख-दर्द जाना। जेल में बंद लोगों ने अपने शरीर पर पुलिस द्वारा की गई बर्बरता के निशान दिखाएं। पुलिस ने जानवरों की तरह बर्ताव करते हुए लोगों को बुरी तरह से मारा-पीटा जिससे उनके पूरे शरीर पर पुलिस की मार से काले निशान पड़ गये। लोग दर्द से बिलख रहे थे। प्रतिनिधिमंडल ने जेल के जिम्मेदार अधिकारियों से उनके बेहतर इलाज की मांग की। जेल में बंद लोगों को आश्वासन दिया कि समाजवादी पार्टी सभी निर्दोष लोगों की लड़ाई लड़ेगी।”