scriptसंभल हिंसा में 400 से ज्यादा लोगों की हुई पहचान, 33 भेजे गए जेल, संभल डीएम और एसपी का बड़ा एक्शन  | More than 400 people identified in Sambhal violence, 33 sent to jail, big action by Sambhal DM and SP | Patrika News
सम्भल

संभल हिंसा में 400 से ज्यादा लोगों की हुई पहचान, 33 भेजे गए जेल, संभल डीएम और एसपी का बड़ा एक्शन 

Sambhal Violence: संभल हिंसा में शामिल 400 से भी ज्यादा लोगों की पहचान की गई है और 33 लोग जेल भेजे गए हैं। प्रशासन संभल में शांति बनाने के जुटा हुआ है। आइये बताते हैं संभल डीएम और एसपी ने क्या कहा ? 

सम्भलDec 04, 2024 / 03:42 pm

Nishant Kumar

Sambhal Violence

Sambhal DM Rajendra Pensya and SP KK Bishnoi

Sambhal Violence: संभल में हुई हिंसा के बाद हिंसा में शामिल लोगों की पहचान की गई है। सर्वे के दौरान पुलिस और सर्वे टीम पर पथराव में शामिल 400 से भी ज्यादा लोगों की पहचान की गई है। पुलिस ने 33 लोगों को जेल भेज दिया है। क्षेत्र में शांति-व्यवस्था बनीं हुई है। इसे लेकर संभल जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया और एसपी कृष्ण कुमार ने जानकारी दी है। 

संभल डीएम ने क्या कहा ? 

संभल के डीएम राजेंद्र पेंसया ने कहा कि अब तक 33 लोगों को जेल भेजा जा चुका है। संभल में अभी भी सुरक्षा व्यवस्था कायम है। पूरी सतर्कता बरती जा रही है। 400 से ज्यादा लोगों की पहचान की गई है। संवेदनशीलता और सतर्कता के मद्देनजर यहां 10 दिसंबर तक हमने सभी से अनुरोध किया है कि वे अभी संभल नहीं आएं। 

संभल एसपी ने क्या कहा ? 

संभल के एसपी केके बिश्नोई ने कहा कि फिलहाल संभल में शांति है। प्रशासन और पुलिस ने घटना वाले दिन से ही शांति बनाए रखने की पूरी कोशिश की है। फिलहाल हमारे पास पीएसी और आरएएफ की 10 कंपनियां हैं।इन्हे सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर दैनिक गश्ती और शांति बनाए रखने के लिए उपयोग किया जाता है। 
यह भी पढ़ें

राहुल गांधी के संभल दौरे को केशव प्रसाद मौर्य ने बताई ‘कांग्रेस की नौटंकी’, ब्रजेश पाठक ने भी दिया बयान 

राहुल गांधी के दौरे को लेकर क्या कहा ?  

राहुल गांधी के दौरे को लेकर संभल एसपी ने कहा कि डीएम द्वारा पारित 163 बीएनएसएस आदेश के आलोक में हम सभी जन प्रतिनिधियों से 10 दिसंबर तक शांति बनाए रखने में सहयोग करने का अनुरोध करते हैं। 10 दिसंबर के बाद इसकी समीक्षा की जाएगी कि क्या संभल में हालात शांतिपूर्ण है या नहीं। उसके बाद उसके अनुसार निर्णय लिया जाएगा।

#sambhalviolence में अब तक

Hindi News / Sambhal / संभल हिंसा में 400 से ज्यादा लोगों की हुई पहचान, 33 भेजे गए जेल, संभल डीएम और एसपी का बड़ा एक्शन 

ट्रेंडिंग वीडियो