संभल एसपी ने क्या कहा ?
संभल एसपी केके बिश्नोई ने कहा कि 24 नवंबर को हुई हिंसा में अभी तक 50 लोग गिरफ्तार किये जा चुके हैं। 91 लोग अभी भी वांछित हैं। उनके अलावा कई ऐसे अज्ञात फुटेज हैं उन्हें जानने की कोशिश की जा रही है। जो वांछित हैं उनके खिलाफ जल्दी ही गैर जमानती वारंट (NBW) अमल में लायी जाएगी।
असलहों की चल रही है जांच
संभल एसपी ने आगे कहा कि घटना के कारणों और घटना का जिम्मेदार कौन है इन सभी एंगल पर इन्वेस्टीगेशन किया जा रहा है। पुलिस अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है कि फलां व्यक्ति ने ये घटना करायी है। घटना में जो प्रयुक्त असलहे हैं जिनसे गोलाबारी हुई थी और फॉरेंसिक की टीम को जो कार्टिज मिले हैं उन सबका इन्वेस्टीगेशन कराया जा रहा है। हिंसा में सामने आया बाटला कनेक्शन
पुलिस ने संभल शाही जमा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा में शामिल दो आरोपियों को दिल्ली के बाटला हाउस से गिरफ्तार किया है। संभल पुलिस को आशंका है कि दिल्ली से भी संभल में दंगा भड़काई जा सकती सकती है। इसको लेकर संभल पुलिस हर कदम पर तैयारी कर रही है और आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है।