केशव प्रसाद मौर्य ने क्या कहा ?
लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के संभल दौरे पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि संभल मामले में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस जो राजनीति करने की कोशिश कर रही है वो उनके राजनीतिक पतन का कारण बनने वाली है। जैसे अखिलेश यादव उपचुनाव के हार को सह नहीं पा रहे हैं वैसे ही कांग्रेस पार्टी हरयाणा से लेकर महाराष्ट्र तक के हार को बर्दाश्त नहीं कर पा रही है।
अखिलेश के बयान पर किया पलटवार
संभल हिंसा पर संसद में दिए गए अखिलेश यादव के बयान पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अगर वह पुलिस पर आरोप लगा रहे हैं तो वो सबसे नादान नेता हैं। उन्हें संसद में गलत बयानबाजी नहीं करनी चाहिए। यह उनकी मुस्लिम को वोट बैंक को वापस लाने की कोशिश है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने क्या कहा ?
लोकसभा नेता राहुल गांधी के संभल दौरे पर यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि दुख की बात है कि वे संभल मामले का राजनीतिकरण करने की कोशिश कर रहे हैं। कृपया यूपी की कानून-व्यवस्था खराब न करें। उनके (राहुल गांधी) आने से वहां का माहौल खराब हो रहा है।
कांग्रेस को ऐसा नहीं करना चाहिए
वहां पाकिस्तान से आए कारतूस के खोखे बरामद हुए हैं और मामले की जांच की जा रही है। इसमें जो भी शामिल होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। यूपी अब बदल गया है। यहां विकास और कानून व्यवस्था की जरूरत है। ये यूपी का बंटवारा नहीं कर पाएंगे। जब भी कोई बड़ा उपद्रव होता है तो पुलिस धारा 144 लगा देती है, जिसके तहत शांति बहाल होने तक भीड़ जमा नहीं हो सकती। जब तक यह धारा लागू है, कांग्रेस को वहां ऐसे कृत्य का प्रयास नहीं करना चाहिए।