scriptसंभल एसपी की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 4 इंस्पेक्टर को किया लाइन हाजिर, 16 के कार्यक्षेत्र में बदलाव | Sambhal SP took swift action, 4 inspectors were put in line | Patrika News
सम्भल

संभल एसपी की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 4 इंस्पेक्टर को किया लाइन हाजिर, 16 के कार्यक्षेत्र में बदलाव

Sambhal News: यूपी के संभल में एसपी ने 12 इंस्पेक्टर के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। साथ ही 4 इंस्पेक्टर सहित एक एसएचओ को लाइन हाजिर किया है। चंदौसी कोतवाली की कमान महिला इंस्पेक्टर को सौंपी है और पुलिस अधीक्षक वाचक को भी थाने की कमान मिली है।

सम्भलOct 09, 2024 / 05:42 pm

Mohd Danish

Sambhal SP took swift action, 4 inspectors were put in line

संभल एसपी की ताबड़तोड़ कार्रवाई

Sambhal News In Hindi: पुलिस अधीक्षक संभल कृष्ण कुमार बिश्नोई ने आधी रात को पुलिस महकमे में तबादला एक्सप्रेस चलाई। एसपी ने तबादला लिस्ट जारी करते हुए 12 इंस्पेक्टर के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। चार इंस्पेक्टर सहित एक एसएचओ को लाइन हाजिर कर दिया। एसपी ने थाना हयातनगर इंस्पेक्टर संत कुमार, चंदौसी इंस्पेक्टर अतर सिंह, थाना रजपुरा इंस्पेक्टर अमरपाल सिंह, थाना जुनावई इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह एवं कुढ़ फतेहगढ़ थानाध्यक्ष संदीप बालियान को पुलिस लाइन भेजा है। थाना हयातनगर के निरीक्षक अपराध इंस्पेक्टर अमरीश कुमार को थाना साइबर क्राइम बनाया है। थाना नखासा के अपराध निरीक्षक वीरेंद्र कुमार को पुलिस अधीक्षक का वाचक नियुक्त किया है।
योगेश कुमार को इंस्पेक्टर थाना असमोली, विनोद कुमार मिश्रा को इंस्पेक्टर थाना बहजोई, मोहित कुमार को इंस्पेक्टर थाना बनियाठेर, ओमप्रकाश गौतम को इंस्पेक्टर थाना गुन्नौर, बाबूराम गौतम को इंस्पेक्टर थाना धनारी, हरीश कुमार को इंस्पेक्टर थाना रजपुरा, सुनील कुमार सिंह को इंस्पेक्टर थाना जुनावई, राधेश्याम शर्मा को इंस्पेक्टर थाना कुढ़ फतेहगढ़, पूनम राठी को इंस्पेक्टर महिला थाना, रेनू देवी इंस्पेक्टर को थाना चंदौसी बनाया है, जबकि चमन सिंह को थानाध्यक्ष हयातनगर, मोहित कुमार काजला को थानाध्यक्ष हजरतनगर गढ़ी, रुक्मपाल सिंह को थानाध्यक्ष थाना ऐंचौड़ा कम्बोह की कमान सौंपी है।

Hindi News / Sambhal / संभल एसपी की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 4 इंस्पेक्टर को किया लाइन हाजिर, 16 के कार्यक्षेत्र में बदलाव

ट्रेंडिंग वीडियो