scriptSambhal News: संभल बवाल पर आया एसटी हसन का बयान, बोले- संयम बरतें मुसलमान | ST Hasan's statement on Sambhal uproar | Patrika News
सम्भल

Sambhal News: संभल बवाल पर आया एसटी हसन का बयान, बोले- संयम बरतें मुसलमान

Sambhal News: यूपी के संभल में जामा मस्जिद जिसे हिंदू पक्ष हरिहर मंदिर मान रहे है, उसके सर्वे को लेकर हुए बवाल पर मुरादाबाद के पूर्व सपा सांसद डॉ. एसटी हसन ने प्रतिक्रिया दी है।

सम्भलNov 24, 2024 / 05:41 pm

Mohd Danish

ST Hasan's statement on Sambhal uproar

Sambhal News: संभल बवाल पर आया एसटी हसन का बयान..

Sambhal News Today: संभल में रविवार की सुबह जामा मस्जिद सर्वे के दौरान पथराव हो गया। मस्जिद का सर्वे करने आई टीम और पुलिस के जवानों पर लोगों की भीड़ ने पथराव कर दिया। बवाल इतना बढ़ गया कि पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए पहले आंसू गैस के गोले दागे, लेकिन इससे भी जब हालात काबू नहीं हुए तो फिर लाठीचार्ज करके भीड़ को खदेड़ना पड़ा।

बोले पूर्व सांसद- संयम बरतें मुसलमान

संभल में जामा मस्जिद जिसे हिंदू पक्ष हरिहर मंदिर कहता है, उसके सर्व को लेकर हुए बवाल पर मुरादाबाद के पूर्व सपा सांसद डॉ. एसटी हसन ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, अगर हिंदु मुसलमान के बीच की ये सियासत बंद नहीं की गई तो आने वाली नस्लें खतरें में पड़ जाएंगी। पूर्व सांसद ने मुस्लिमों से संयम बरतने की अपील की है।
यह भी पढ़ें

पुलिस ने युवक को पिलाया तेजाब, गुस्साए लोगों ने SP ऑफिस पर किया प्रदर्शन

बवाल बेहद दुर्भाग्यपूर्ण

पूर्व सपा सांसद डॉ. एसटी हसन ने कहा कि खरबूजा छुरी के ऊपर गिरे या छुरी खरबूजे के ऊपर गिरे, कटना खरबूजे को ही होता है। इसलिए मुसलमानों को संयम बरतने ही जरूरत है। हर स्थिति में नुकसान उन्हीं का होना है। एसटी हसन ने कहा कि संभल में जो बवाल हुआ वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसा नहीं होना चाहिए था।

Hindi News / Sambhal / Sambhal News: संभल बवाल पर आया एसटी हसन का बयान, बोले- संयम बरतें मुसलमान

ट्रेंडिंग वीडियो