लोगों ने की आगजनी
उत्तर प्रदेश के संभल जिले स्थित शाही जामा मस्जिद के रविवार को सर्वे के दौरान भारी बवाल हो गया। इस दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस पर पथराव किया और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा। जानकारी के अनुसार, जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान स्थिति बिगड़ गई और हिंसा फैल गई।हाथ में राइफल लिए मौके पर पहुंचे एसपी
इलाके में कई गाड़ियां जला दी गई। संभल के एसपी कृष्ण कुमार हाथ में राइफल लिए उस स्थान पर पहुंचे जहां शाही जामा मस्जिद में मस्जिद का सर्वेक्षण करने के लिए एक सर्वेक्षण टीम पहुंची थी, जिस पर पथराव की घटना हुई थी। जामा मस्जिद के आसपास करीब 200 मीटर तक पथराव हुआ है।क्या हैं पूरा मामला ?
उत्तर प्रदेश के काशी और मथुरा के बाद अब संभल का शाही जमा मस्जिद विवाद के घेरे में है। दावा किया जा रहा है कि ये जगह पहले श्रीहरिहर मंदिर हुआ करता था जिसे बाबर में 1529 में तोड़वाकर मस्जिद बनवा दिया। मस्जिद में शिवलिंग के होने का भी दावा किया जा रहा है।