scriptSambhal News: बिजली घर में किसान-मजदूर संगठन का धरना, स्मार्ट प्रीपेड मीटर योजना को रद्द करने की मांग | Farmer-labor organization protest at the power house in Sambhal | Patrika News
सम्भल

Sambhal News: बिजली घर में किसान-मजदूर संगठन का धरना, स्मार्ट प्रीपेड मीटर योजना को रद्द करने की मांग

Sambhal News: यूपी के संभल में किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन अधिशासी अभियंता को सौंपा। जिसमें ट्यूबवेल पर तत्काल प्रभाव से मीटर लगाने का काम अभिलंब बंद करने एवं प्रीपेड मीटर के लगाने की योजना को रद्द करने की मांग की गई।

सम्भलSep 03, 2024 / 05:37 pm

Mohd Danish

Farmer-labor organization protest at the power house in Sambhal

Sambhal News Today

Sambhal News Today: ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन ने संभल जिले की सदर कोतवाली संभल क्षेत्र के मुरादाबाद रोड स्थित मुख्य बिजली घर पर धरना प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री के नाम संबोधित कर सूत्रीय ज्ञापन विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को सौंपा। जिसमें कहा गया कि किसानों के बिजली के बिल माफ किए गए हैं तो फिर ट्यूबवेल पर मीटर क्यों लगाई जा रहे हैं? सरकार हर घर में स्मार्ट मीटर लगाने की योजना ला रही है।
वर्तमान में चालू मीटर बिजली की खपत की सही रीडिंग दे रहे हैं तो फिर यह मीटर क्यों लगाई जा रहे हैं? किसान मजदूर पर अनावश्यक आर्थिक बोझ डाला जा रहा है। सरकार की इस योजना में दाल में काला महसूस होता है। 1 किलो वाट से बढ़कर 2 किलो वाट कर दिया है, जो उचित नहीं है।

Hindi News / Sambhal / Sambhal News: बिजली घर में किसान-मजदूर संगठन का धरना, स्मार्ट प्रीपेड मीटर योजना को रद्द करने की मांग

ट्रेंडिंग वीडियो