scriptDengue Latest News: डेंगू के डंक से हाहाकार, सैकड़ों लोग बीमार, गई एक और जान, मच गया कोहराम | Another villager dies of dengue in Sambhal district | Patrika News
सम्भल

Dengue Latest News: डेंगू के डंक से हाहाकार, सैकड़ों लोग बीमार, गई एक और जान, मच गया कोहराम

Sambhal News: बुखार है की थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। संभल के असमोली विकास खंड के गांव सैंधरी में गुरुवार रात डेंगू पीड़ित ग्रामीण की मौत हो गई। ग्रामीण की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सैंधरी गांव में 50 से अधिक लोग बीमार हैं। वहीं पंवासा विकास खंड की ग्राम पंचायत अझरा में भी कई डेंगू आशंकितों के साथ डेढ़ सौ से अधिक लोग बुखार से पीड़ित हैं।

सम्भलSep 16, 2023 / 08:24 am

Mohd Danish

Another villager dies of dengue in Sambhal district

संभल के असमोली में डेंगू पीड़ित ग्रामीण की मौत से कोहराम मच गया

Sambhal Dengue News: बता दें कि असमोली विकास खंड की ग्राम पंचायत सैंधरी निवासी दिनेश कुमार (55) बुखार से पीड़ित थे। परिजनों ने निजी चिकित्सक से उपचार कराया लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ। हालत बिगड़ी, तो परिजन मुरादाबाद के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर गुरुवार की देर रात उपचार के दौरान ग्रामीण की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने बताया कि जांच कराने पर रिपोर्ट डेंगू संक्रमित आई थी। डेंगू पीड़ित ग्रामीण की मौत होने से गांव में अन्य बुखार पीड़ितों में दहशत का माहौल है।
यह भी पढ़ें

बॉलीवुड के ये डायरेक्टर सलाखों के पीछे, धोखाधड़ी मामले में हुई इतने दिन की जेल

संभल के पंवासा विकास खंड की ग्राम पंचायत अझरा में भी बुखार का प्रकोप है। बीते एक सप्ताह से बुखार पैर पसार चुका है। गांव में ऐसा कोई घर नहीं हैं। जिसमें एक भी सदस्य बुखार से पीड़ित न हो। कई डेंगू आशंकित मरीज निजी अस्पतालों में उपचार करा रहे हैं। सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं का रोगियों को लाभ नहीं मिल रहा है। ग्रामीणों ने गांव में स्वास्थ्य शिविर लगवाने की मांग की है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंवासा के प्रभारी डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि उन्हें गांव में बुखार फैलने की जानकारी नहीं है। अगर गांव में बुखार का प्रकोप है, तो स्वास्थ्य शिविर लगवाया जाएगा।

Hindi News / Sambhal / Dengue Latest News: डेंगू के डंक से हाहाकार, सैकड़ों लोग बीमार, गई एक और जान, मच गया कोहराम

ट्रेंडिंग वीडियो