साधारण चेकिंग में पकड़े गए दोनों
एसपी बिहार सागर जैन ने बताया कि नोटा थाना पुलिस एक पुलिया के पास रूटीन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को एक बाइक पर दो युवक आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने इनको हाथ देकर रोकने की कोशिश की लेकिन दोनों पुलिस को देखकर हैरान हो गए और भागने लगे। पुलिस को शक हुआ तो इनका पीछा किया गया। कुछ दूर चलकर पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। जब उनकी तलाशी ली गई तो इनके पास से 531 ग्राम स्मैक बरामद हुई।अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस स्मैक की कीमत 1.6 करोड रुपए बताई जा रही है। यह भी पढ़ें :
शादी की रात पति ने पत्नी को बताया किन्नर, थाने पहुंचा मामला दोनों के नाम नोशाद और सरिक
पूछताछ करने पर दोनों ने अपने नाम नौशाद और सरिक बताए हैं। इनके कब्जे से दो मोबाइल फोन और कुछ कैसे भी मिले हैं। एक बाइक भी पुलिस ने इनके कब्जे से बरामद की है। पुलिस अभी इनसे पूछताछ कर रही है कि इनका नेटवर्क कहां-कहां तक जुड़ा हुआ था। प्राथमिक जांच पड़ताल में यह बात सामने आई है कि बरेली से सहारनपुर तक इनका नेटवर्क फैला हुआ है। ये लोग कहां से स्मैक खरीदते थे और किन-किन लोगों को इसे बेचते थे इस बारे में विस्तार से पूछताछ की जा रही है।