मतगणना के दौरान अधिकांश जिलों में सामाजिक दूरी का पालन नहीं हो सका। अधिकांश मतगणना केंद्रों पर सुबह से ही लंबी लाइनें लगी हुई थी और यहां भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो सका। इसकी वजह से यह आशंका जताई जा रही है कि अब कोरोनावायरस तेजी से स्प्रैड हो सकता है। प्रदेश भर के मतगणना स्थलों की तस्वीरें सामने आने पर अब उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना कर्फ्यू को दो दिन और बढ़ा दिया है। इसके साथ ही गांव में भी कोरोना संक्रमण की जांच के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं लेकिन पुलिस कर्मियों के लिए
मतगणना के बाद गांव देहात में जीत के जश्न रोक लगा पाना चुनौती होगा। अगर गांव देहात में जीत के बाद अब जीत के जश्न मनाए जाते हैं तो इससे वायरस स्प्रेड हो सकता है और शहर के बाद अब तेजी से यह वायरस गांव की ओर भी फैल सकता है।