scriptCBI Investigation: सहारनपुर में पूर्व बसपा एमएलसी और करीबियाें के घर छापेमारी, मचा हड़कंप | CBI raids bsp mlc house in saharanpur | Patrika News
सहारनपुर

CBI Investigation: सहारनपुर में पूर्व बसपा एमएलसी और करीबियाें के घर छापेमारी, मचा हड़कंप

CBI Investigation: अलग-अलग जगहाें पर पहुंची सीबीआई टीम
साउथ सिटी में साैरभ मुकंद और मिर्जापुर में पूर्व एमएलसी के घर छापे
छापेमारी काे लेकर जिलेभर में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गरम
पूर्व एमलएलसी के बेटे के साथ कई मामलाें में नामजद हैं साैरभ मुकुंद

सहारनपुरJul 09, 2019 / 03:40 pm

shivmani tyagi

saharanpur

cbi

सहारनपुर। CBI Investigation मंगलवार काे सहारनपुर में सीबीआई ने खनन काराेबारी एवं पूर्व बसपा एमएलसी हाजी इकबाल व इनके करीबियाें के घर छापेमारी की। इस छापेमारी के पीछे वर्ष 2010-2011 में हुए चीनी मिल खरीद घाैटाले की जांच काे बताया जा रहा है।
मंगलवार सुबह करीब 9 बजे सीबीआई टीम पुलिस लाईन पहुंची और बेहद गाेपनीय ढंग से पुलिस फाेर्स लेकर अलग-अलग जगहाें के लिए रवाना हाे गई। कुछ ही देर में पता चला कि सीबीआई टीम ने मिर्जापुर में खनन काराेबारी एवं पूर्व बसपा एमएलसी हाजी इकबाल और उनके मुंशी के घर छापेमारी की है। इनके अलावा सीबीआई की एक टीम ने पूर्व सांसद राघव लखन पाल शर्मा के आवास के सामने साऊथ सिटी में रहने वाले साैरभ मुकुंद के घर छापेमारी की। इनके अलावा भी टीमाें के अलग-अलग जगहाें पर छापेमारी किए जाने की चर्चाएं दिनभर रही। छापेमारी के पीछे के कारणाें की अधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हुई लेकिन माना जा रह है कि यह मामला चीनी मिल खरीद घाैटालें से जुड़ा है।
ये हैं पूरा मामला

दरअसल यह उत्तर प्रदेश में बसपा सरकार के कार्यकाल के दौरान राज्य चीनी निगम की करीब 21 चीनी मिलाें काे बेच दिया गया था। इन मिलाें की खरीद में घाैटालाें के आराेप लगे थे। उस दाैरान नम्रता प्राइवेट लिमिटेड और गिरियाशो प्राइवेट लिमिटेड दो मुखाैटा कंपनियाें के नाम पर कई चीनी मिलें खरीदी गई थी। यह दाेनाें कंपनियां पूर्व बसपा एमएलसी हाजी इकबाल के बेटे की बताई जाती है।
आरोप है कि इन दोनों मुखाैटा कंपनियों का प्रयाेग करते हुए काराेड़ाें रुपये इधर से उधर किए गए थे। इस घाैटालाें काे लेकर लखनऊ पुलिस ने मामला दर्ज किया था। बाद में यह जांच सीबीआई काे दे दी गई थी। इन मामलाें में पूर्व एमएलसी मोहम्मद इकबाल के बेटे वाजिद और जावेद के अलावा सहारनपुर की साउथ सिटी कालाेनी के रहने वाले सौरभ मुकुंद भी नामजद किया था।
इनके अलावा कई अन्य नाम भी प्रकाश में आए थे। 2017 में ऐसे 7 लाेगाें के नाम सामने आए जिन्हे इन कंपनियाें में अलग-अलग पद दिए गए थे। यह नाम सामने आने के बाद लखनऊ के गोमती नगर थाने में पुलिस ने इन कंपनियाें काे चलाने वाले 7 लाेगाें के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। बाद में प्रदेश सरकार ने इस मामले की गंभीरता काे देखते हुए पूरे मामले की जांच सीबीआई काे दे दी थी। इन्ही मामलाें की जांच कर रही सीबीआई ने अब मंगलवार काे इनके घराें पर छापेमारी की है।
ये भी पढ़िए

दरअसल पूर्व में साैरभ मुकुंद पूर्व बसपा एमलएलसी एवं हाजी इकबाल के पार्टनर रह चुका है। इतना ही नहीं हाजी इकबाल के बेटे के साथ साैरभ मुकंद काे कई मामलाें में नामजद है। साैरभ मुकुंद और हाजी इकबाल के बेटे पर फर्जी कंपनियां बनाकर उनके लाखाें कराेड़ाे रुपये इधर-उधर करने का आराेप है। उन मामलाें की पहले से ही जांच चल रही है।
पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल के घर सीबीआई की टीम की छापेमारी के बाद राजनीतिक गलियाराें में हलचल है। हाजी इकबाल के खिलाफ सहारनपुर में पहले से कई मामले चल रहे हैं। अब सीबीआई के छापेमारी के बाद अब अरबपति कहे जाने वाले हाजी इकबाल की मुश्किलें औ बढ़ती नजर आ रही हैं।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Hindi News / Saharanpur / CBI Investigation: सहारनपुर में पूर्व बसपा एमएलसी और करीबियाें के घर छापेमारी, मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो