scriptप्रयागराज महाकुंभ के लिए मेमू कार शेड में तीन रैक किए गए तैयार, एक हुआ रवाना | Patrika News
सागर

प्रयागराज महाकुंभ के लिए मेमू कार शेड में तीन रैक किए गए तैयार, एक हुआ रवाना

तय समय किया गया कार्य पूर्ण, आकर्षक ढंग से सजाया गया है ट्रेन को

सागरJan 01, 2025 / 12:48 pm

sachendra tiwari

Three racks were prepared in MEMU car shed for Prayagraj Mahakumbh, one left

तैयार किया गया रैक

बीना. प्रयागराज महाकुंभ के लिए डब्ल्यूसीआर से तीन मेमू रैक तैयार कर भेजे जाने हैं और इसका कार मेमू कार शेड में चल रहा है। तय किए गए समय में अधिकारी, कर्मचारियों ने इन रैकों को तैयार किया और एक सोमवार को रवाना कर दिया गया है।
बीना-भोपाल और बीना से कटनी जाने वाली मेमू ट्रेन को 28 फरवरी तक रद्द कर दिया गया है, क्योंकि इनके रैक महाकुंभ के लिए भेजा जाना है। इन ट्रेनों के रैकों को महाकुंभ के अनुसार मेमू शेड में ही तैयार किया गया है, जिसमें कोचों के ऊपर कुंभ के स्टीकर लगाए गए हैं, जिसमें महाकुंभ से जुड़ी तस्वीरें हैं और अंदर भी सुविधाएं दी गई हैं। कोचों पर शाही स्नानों की जानकारी का भी उल्लेख किया गया है। कोचों को आकर्षक ढंग से तैयार किया गया है, जिससे यात्रियों को ट्रेन देखकर दूर से ही पता चल सके की वह महाकुंभ स्पेशल ट्रेन है। मेमू शेड इंचार्ज अंकित रिछारिया ने कर्मचारियों के साथ मिलकर यात्रियों के लिए सभी सुविधाओं का ध्यान रखते हुए इन रैकों को तैयार कराया है। यह कार्य तय समय में पूरा किया गया है। सोमवार को एक रैक रवाना करते समय कर्मचारियों ने पूजन किया। शेष दो रैक आज रवाना हो जाएंगे। इस कार्य में कृष्णमुरारी कौशिक, रितेश गुप्ता, देवेंद्र अहिरवार, संदीप दांगी, सत्यम जैन आदि कर्मचारियों ने सहयोग किया।

Hindi News / Sagar / प्रयागराज महाकुंभ के लिए मेमू कार शेड में तीन रैक किए गए तैयार, एक हुआ रवाना

ट्रेंडिंग वीडियो