scriptलोकतंत्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका का बड़ा योगदान | Patrika News
सागर

लोकतंत्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका का बड़ा योगदान

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ का सम्मेलन का हुआ आयोजन सागर. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ सम्मेलन का आयोजन गुजराती बाजार स्थित गैंडाजी धर्मशाला में किया गया। मुख्य अतिथि विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि आजकल जो साइबर क्राइम हो रहे हैं, वह अज्ञानता और जानकारी के अभाव में हो रहे हैं। इसके लिए विभाग […]

सागरJan 03, 2025 / 08:09 pm

नितिन सदाफल

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ का सम्मेलन का हुआ आयोजन

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ का सम्मेलन का हुआ आयोजन

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ का सम्मेलन का हुआ आयोजन

सागर. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ सम्मेलन का आयोजन गुजराती बाजार स्थित गैंडाजी धर्मशाला में किया गया। मुख्य अतिथि विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि आजकल जो साइबर क्राइम हो रहे हैं, वह अज्ञानता और जानकारी के अभाव में हो रहे हैं। इसके लिए विभाग द्वारा यह मोबाइल के प्रयोग का विचार करने के विषय में पुनर्विचार का आग्रह करेंगे। लोकतंत्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका बहनों का बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने शासकीय वोटर पर्ची वितरित की जाती है। अपने क्षेत्र के प्रत्येक घर की जानकारी इन बहनों को होती है। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका बहनों को भी जो शेष रह गई हैं, उन्हें समानता के आधार पर लाड़ली बहना योजना का लाभ प्रदान किया जाए। इसके संबंध में विधायक शैलेंद्र जैन के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के समक्ष आपकी मांगों को रखेंगे। जिला महामंत्री श्याम तिवारी ने विचार रखे।
प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वरी मेश्राम ने विभाग ने एक नया नियम लागू किया गया है, जिसमें पोषण आहार वितरण में हितग्राही की फोटो खींचना अनिवार्य है। हितग्राही के मोबाइल नंबर से ओटीपी लेना अनिवार्य किया गया है। यह प्रैक्टिकल रूप से संभव नहीं है, क्योंकि अभी हितग्राही के परिवार का कोई भी व्यक्ति पोषण आहार ले लेता है। कई परिवारों में सिर्फ एक ही मोबाइल होता है और जिससे ओटीपी लेना संभव नहीं है। कार्यक्रम का संचालन पप्पू तिवारी ने किया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष लीला शर्मा, शोभा तिवारी, लक्ष्मी ठाकुर, राजश्री दुबे, नीलमणि यादव, प्रतिभा चौहान, सरोज राजपूत, सुधा श्रीवास्तव एवं माधुरी ताम्रकार उपस्थित थीं।

Hindi News / Sagar / लोकतंत्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका का बड़ा योगदान

ट्रेंडिंग वीडियो