script63 लाख की डकैती का मास्टर माइंड लगा पुलिस के हाथ, मामा के साथ हरियाणा में छिपा बैठा था | The mastermind of the robbery of 63 lakhs was caught by the police, he bought a car with the looted money, was absconding with his uncle in Haryana for 20 days | Patrika News
सागर

63 लाख की डकैती का मास्टर माइंड लगा पुलिस के हाथ, मामा के साथ हरियाणा में छिपा बैठा था

एक माह पहले हुई 63.50 लाख रुपए की डकैती करने वाले मास्टर माइंड को पुलिस ने दबोच लिया है। आरोपी घटना के बाद से ही फरार था, उसने इसी दौरान लूट के

सागरJan 23, 2025 / 05:24 pm

Madan Tiwari

लूट के रुपयों से खरीदी कार, 20 दिन से मामा के साथ हरियाणा में काट रहा था फरारी

सागर. मोतीनगर थाना क्षेत्र में एक माह पहले हुई 63.50 लाख रुपए की डकैती करने वाले मास्टर माइंड को पुलिस ने दबोच लिया है। आरोपी घटना के बाद से ही फरार था, उसने इसी दौरान लूट के रुपयों से नरसिंहपुर से एक कार खरीदी और जगह बदल-बदलकर छिपता रहा। पुलिस के अनुसार आरोपी पिछले 20 दिन से अपने मामा के साथ हरियाणा में फरारी काट रहा था। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपी की लोकेशन ट्रेस की और टीम भेजकर उसे व उसके मामा को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से पूछताछ के लिए 3 दिन की रिमांड पर लिया है। आरोपियों से लूट के रुपयों से खरीदी कार भी पुलिस ने जब्त की है।
पुलिस के अनुसार 21 दिसंबर की सुबह करीब 6 बजे सिंधी कैंप में रहने वाले सुनील लहरवाली की आंख में मिर्ची पाउडर मारकर 63.50 लाख रुपए की लूट हुई थी। वह घर से रुपए लेकर मोपेड से निकले थे, इसी दौरान राहतगढ़ बस स्टैंड स्थित ओवर ब्रिज पर बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने सुनील की शिकायत पर डकैती का मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया। पुलिस वारदात में शामिल 10 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी। इसके बाद वारदात के बाद से ही फरार चल रहे मुख्य आरोपी रहली क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी 22 वर्षीय अमन उर्फ पूर्वेंद्र पुत्र कन्हैया लाल पटेल व उसके मामा कनेरादेव के रहने वाले 22 वर्षीय पवन पुत्र इमरत पटेल को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक आरोपी पप्पू पटेल अब भी फरार है।

– रुपयों के संबंध में चल रही पूछताछ

मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने बताया कि आरोपी अमन उर्फ पूर्वेंद्र पटेल डकैती का मुख्य आरोपी है। पुलिस पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों से 63.50 में से 47.50 लाख रुपए बरामद कर चुकी है, बाकी रकम अमन के पास थी। डकैती के रुपयों को ठिकाने लगाने में अमन के मामा कनेरादेव निवासी पवन पटेल व पप्पू पटेल ने भी मदद की, इसलिए एफआइआर में उनके नाम भी जोड़े गए हैं। वहीं आरोपी के घर की महिलाओं पर भी मदद करने की आशंका है, जिसको लेकर पूछताछ चल रही है।

Hindi News / Sagar / 63 लाख की डकैती का मास्टर माइंड लगा पुलिस के हाथ, मामा के साथ हरियाणा में छिपा बैठा था

ट्रेंडिंग वीडियो