पुलिस के अनुसार 21 दिसंबर की सुबह करीब 6 बजे सिंधी कैंप में रहने वाले सुनील लहरवाली की आंख में मिर्ची पाउडर मारकर 63.50 लाख रुपए की लूट हुई थी। वह घर से रुपए लेकर मोपेड से निकले थे, इसी दौरान राहतगढ़ बस स्टैंड स्थित ओवर ब्रिज पर बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने सुनील की शिकायत पर डकैती का मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया। पुलिस वारदात में शामिल 10 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी। इसके बाद वारदात के बाद से ही फरार चल रहे मुख्य आरोपी रहली क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी 22 वर्षीय अमन उर्फ पूर्वेंद्र पुत्र कन्हैया लाल पटेल व उसके मामा कनेरादेव के रहने वाले 22 वर्षीय पवन पुत्र इमरत पटेल को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक आरोपी पप्पू पटेल अब भी फरार है।
– रुपयों के संबंध में चल रही पूछताछ
मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने बताया कि आरोपी अमन उर्फ पूर्वेंद्र पटेल डकैती का मुख्य आरोपी है। पुलिस पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों से 63.50 में से 47.50 लाख रुपए बरामद कर चुकी है, बाकी रकम अमन के पास थी। डकैती के रुपयों को ठिकाने लगाने में अमन के मामा कनेरादेव निवासी पवन पटेल व पप्पू पटेल ने भी मदद की, इसलिए एफआइआर में उनके नाम भी जोड़े गए हैं। वहीं आरोपी के घर की महिलाओं पर भी मदद करने की आशंका है, जिसको लेकर पूछताछ चल रही है।