सागर. हर मंगलवार को जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित होने वाली जनसुनवाई में इस बार हैरान करने वाला मामला सामने आया। रवि जैन नाम का फरियादी जनसुनवाई में अवैध उत्खनन की शिकायत लेकर पहुंचा, उसने जनसुनवाई कर रहे कलेक्टर संदीप जीआर और पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल से निवेदन किया कि यदि मेरी शिकायत गलत […]
- कनेरादेव की पहाड़ी क्षेत्र में अवैध उत्खनन की शिकायत
- राजस्व अमले पर लगाए मिलीभगत के आरोप
सागर. हर मंगलवार को जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित होने वाली जनसुनवाई में इस बार हैरान करने वाला मामला सामने आया। रवि जैन नाम का फरियादी जनसुनवाई में अवैध उत्खनन की शिकायत लेकर पहुंचा, उसने जनसुनवाई कर रहे कलेक्टर संदीप जीआर और पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल से निवेदन किया कि यदि मेरी शिकायत गलत हो तो आप हर्जाने की राशि मुझसे वसूल कर लें। जनसुनवाई में फरियादी अपने साथ 5 लाख रुपए लेकर पहुंचा।
शिकायतकर्ता जैन ने आरोप लगाया कि कनेरादेव क्षेत्र में स्थित पहाड़ पर अवैध उत्खनन की गतिविधियां चल रही हैं, जिसमें पटवारी सूरज शर्मा और क्षेत्रीय दबंग रामकुमार घोषी शामिल है। वे दोनों बिना किसी स्वीकृति के करीब 10 एकड़ क्षेत्र का पहाड़ काट रहे हैं और अवैध प्लाॅटिंग कर रहे हैं, जिसको लेकर उनके पास किसी प्रकार की अनुमति नहीं है। जैन ने कहा कि उक्त मामले की वरिष्ठ अधिकारियों की टीम के द्वारा जांच कराई जाए और यदि मेरी शिकायत गलत निकले, तो सभी प्रकार के हर्जाने की राशि में मुझसे वसूल की जाए। इसके लिए में अग्रिम रूम से 5 लाख रुपए की राशि जमा करने के लिए तैयार हूं। कलेक्टर संदीप जीआर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द ही जांच कराकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
Hindi News / Sagar / चैलेंज: जनसुनवाई में 5 लाख रुपए लेकर पहुंचा फरियादी, बोला- शिकायत गलत हो तो हर्जाने की राशि मुझसे वसूल करें