scriptबैंक अधिकारी बन किया फोन, पेमेंट एप पर बैलेंस चैक करते ही खाते से गायब हुए एक लाख रुपए | Patrika News
सागर

बैंक अधिकारी बन किया फोन, पेमेंट एप पर बैलेंस चैक करते ही खाते से गायब हुए एक लाख रुपए

साइबर ठग ने बैंक अधिकारी बन व्यापारी को फोन किया और यूपीआई रिक्वारमेंट आने की बात कही। व्यापारी ने मना किया तो फोन करने वाले ने उसे बैलेंस चेक करने कहा, व्यापारी ने जैसे ही

सागरJan 23, 2025 / 05:13 pm

Madan Tiwari

किराना व्यापारी के साथ ठगी, यहां कोतवाली में सिलाई सेंटर चलाने वाली महिला को 26 हजार का चूना लगाया

सागर. मोतीनगर थाना पुलिस ने एक किराना व्यापारी की शिकायत पर साइबर फ्रॉड का मामला दर्ज किया है। साइबर ठग ने बैंक अधिकारी बन व्यापारी को फोन किया और यूपीआई रिक्वारमेंट आने की बात कही। व्यापारी ने मना किया तो फोन करने वाले ने उसे बैलेंस चेक करने कहा, व्यापारी ने जैसे ही मोबाइल में डाउनलोड पेमेंट एप पर पिन डालकर बैलेंस चेक किया तो उसके खाते से 2 बाद में एक लाख रुपए उड़ गए। व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है।
पुलिस के अनुसार संत कबरराम वार्ड निवासी 39 वर्षीय किराना व्यापारी दीपक पुत्र गुलाब चंद्र बादबानी ने शिकायत में बताया कि सुबह करीब 9 बजे उसके मोबाइल पर अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले खुद को स्टेट बैंक आफ इंडिया का अधिकारी बताया और पूछा कि आपकी एक लाख रुपए की यूपीआई रिक्वारमेंट आई, इसे कंफर्म करना है कि नही ? व्यापारी ने मना किया कि उसने कोई रिक्वारमेंट नहीं की, मेरे पास इतना बैलेंस ही नहीं है।
ठग बोला कि आपके पास पर्याप्त बैलेंस है और बोला कि अपना बैलेंस चेक कर लो तो व्यापारी ने कहा कि वह बैंक जाकर चेक करेगा। इसके बाद ठग ने दबाव बनाया और बोला कि अभी फोन पर चेक करके बताओ। व्यापारी ने फोन काटा और पेमेंट एप पर पिन डाला तो एप ओपन नहीं हुआ। इसके बाद वह दोपहर करीब 2 बजे गुजराती बाजार स्थित एसबीआई बैंक पहुंचा और खाता चेक कराया तो पता चला कि अकाउंट से 2 बार में एक लाख रुपए किसी यूपीआई नंबर पर ट्रांजेक्शन हुआ है।

– महिला से 26 हजार की ठगी

मंगलवार को कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी एक सिलाई सेंटर चलाने वाली महिला के साथ साइबर फ्रॉड हो गया। ठगों ने दोपहर करीब 3 बजे फोन किया और बोले कि आपका सिलाई का पेमेंट आना है। महिला ने बताया कि उसका मोबाइल बेटे के पास था, जिसने फोन करने वाले को बैंक खाते की डिटेल और अन्य जानकारियां दे दी, जिसके बाद खाते से 26 हजार रुपए कट गए। हालांकि महिला ने तत्काल हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई, तो 11 हजार रुपए होल्ट हो गया, लेकिन ठग ने 15 हजार रुपए खाते से निकाल लिए। साइबर टीम की पड़ताल में पता चला है कि आरोपी ने मुंबई के किसी एटीएम से रुपए निकाले हैं।

Hindi News / Sagar / बैंक अधिकारी बन किया फोन, पेमेंट एप पर बैलेंस चैक करते ही खाते से गायब हुए एक लाख रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो